ABRY: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 59 लाख लोगों को मिला लाभ, जानें सभी डिटेल्स
ABRY Benefits: आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सरकार 15,000 रुपये से कम वेतन प्राप्त करने वाले लोगों की EFPO में कंपनी के 12 प्रतिशत सरकार द्वारा दिए जाते हैं.
![ABRY: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 59 लाख लोगों को मिला लाभ, जानें सभी डिटेल्स ABRY Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana 59 lakh people get benefit of ABRY Scheme ABRY: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 59 लाख लोगों को मिला लाभ, जानें सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/3f2e9aed2ab760461fdf9e1cb4748cc2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana: आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana) मोदी सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत देश के लाख लोगों को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलती है. इसके लिए सरकार कई तरह के अवसर की व्यवस्था करती है. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश के 58.76 लाख लोगों को कुल 4,920.67 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिली है. बता दें कि यह आंकड़ा 30 अप्रैल 2022 तक का है.
आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना की शुरुआत कोरोना (Corona Pandemic) के दौरान की थी. कोरोना महामारी के दौरान देश के करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई थी. इसके साथ ही देश में लंबे वक्त तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा रहा था. ऐसे में लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए आप उसकी मदद करने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत की थी.
योजना के द्वारा 59 लाख लोगों की मिली मदद
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया है कि 30 अप्रैल 2022 तक सरकार ने कुल 58.76 लाख लोगों की इस योजना द्वारा मदद की है. इसमें सरकार द्वारा कुल 4,920.67 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें कुछ 1,47,335 संस्थानों को शामिल किया गया है.
Under #ABRY, benefits of Rs. 4,920.67 crores have been given to 58.76 lakh beneficiaries through 1,47,335 establishments till 30th April, 2022. #EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/B9xFxlXx53
— EPFO (@socialepfo) June 7, 2022
सरकार योजना द्वारा EPFO में पैसे करती है जमा
आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सरकार 15,000 रुपये से कम वेतन प्राप्त करने वाले लोगों की EFPO में कंपनी के 12 प्रतिशत सरकार द्वारा दिए जाते हैं. लेकिन, इस योजना का लाभ उठाने के लिए कंपनी को EPFO में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही कंपनी में कम से कम 50 से अधिक कर्मचारी काम करते हो. इससे कंपनियों को कर्मचारियों को नई नौकरी देने में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card: आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें यह टिप्स, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)