बारामुला में मारे गए आतंकी अबू खालिद के 17 लड़कियों से थे संबंध
सूत्रों के अनुसार हाल ही में जब अबू खालिद अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलकर आ रहा था तो एक्स गर्लफ्रेंड ने सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी दे दी. खालिद के आने की खबर देने के लिए उसने उसका कोड वर्ड 'जहन्नुम' रखा गया था.
![बारामुला में मारे गए आतंकी अबू खालिद के 17 लड़कियों से थे संबंध Abu Khalid Had Relation With Seventeen Girls बारामुला में मारे गए आतंकी अबू खालिद के 17 लड़कियों से थे संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/10194401/abu-khalid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: नॉर्थ कश्मीर के बारामुला जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में जैश के आतंकी अबू खालिद को मार गिराया. अबू खालिद वही आतंकी है जिसने श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर हमले की प्लानिंग की थी. दिलचस्प ये है कि सुरक्षाबलों ने अबू खालिद के ठिकाने और मूवमेंट की जानकारी उसके एक्स गर्लफ्रेंड से मिली.
सूत्रों के अनुसार हाल ही में जब अबू खालिद अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलकर आ रहा था तो एक्स गर्लफ्रेंड ने सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी दे दी. खालिद के आने की खबर देने के लिए उसने उसका कोड वर्ड 'जहन्नुम' रखा गया था.
सुरक्षाबलों के सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि उसके 17 लड़कियों से संबंध थे. खालिद के लोकेशन की इन्फॉरमेशन देने वाली लड़की भी इन्हीं में से एक थी. वह इस बात को समझ गई थी कि खालिद उसे धोखा दे रहा था. इसलिए उस लड़की ने खालिद की इन्फॉरमेशन लीक की. आतंकी ने कुछ को जबरदस्ती तो कुछ को झांसा देकर संबंध बनाये थे.
अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू दुजाना भी लड़की के चक्कर में ही मारा गया था. मई, 2017 से लगभग हर रोज एक आतंकी और इस साल जम्मू कश्मीर में खालिद समेत करीब 167 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)