Abu Qatal killed In Pakistan: पाकिस्तान के झेलम जिले में जमात-उद-दावा के कमांडर और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी अबू कताल को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया. वह 2024 के रियासी आतंकी हमले सहित कई आतंकवादी हमलों में शामिल था और हमले की निगरानी भी कर रहा था.
कौन था अबू कताल ?
अबू कताल का असली नाम फैसल नदीम, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रमुख ऑपरेशनल कमांडर था. वह 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का भतीजा और करीबी सहयोगी था. हाफिज सईद ने उसे कश्मीर में आतंकी हमलों की जिम्मेदारी दी थी.
पाकिस्तान में मारा गया अबू कताल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले के दीना इलाके में शनिवार रात (15 मार्च,2025 ) को अबू कताल की हत्या कर दी गई. उसे पाकिस्तानी सेना और लश्कर-ए-तैयबा की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी पर 15-20 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में उसका एक साथी भी मारा गया, जबकि एक अन्य घायल हुआ.
कौन-कौन से आतंकी हमलों में था शामिल?
26/11 मुंबई हमला: भारत में सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी.
राजौरी का ढांगरी हमला (2023): इस हमले में 7 नागरिक मारे गए थे और 13 घायल हुए थे.
रियासी आतंकी हमला (2024): तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले की निगरानी अबू कताल ने की थी.
सीमा पार आतंकवाद: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए आतंकवादियों की भर्ती और तैनाती करता था.
अबू कताल के खिलाफ NIA की चार्जशीट और आतंकी गतिविधियां
NIA ने 26 फरवरी 2024 को चार्जशीट दाखिल की.
चार्जशीट 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले के ढांगरी गांव में हुए आतंकी हमले से संबंधित थी.
इस हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई थी.
भारत में आतंकी हमलों में संलिप्तता
9 जून 2024: रियासी के शिव-खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमले का मास्टरमाइंड.
1 जनवरी 2023: राजौरी जिले के ढांगरी गांव में नागरिकों पर आतंकवादी हमला.
2017: रियासी बम धमाका – जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया.
अप्रैल 2023: भाटिया दूरियान हमला (राजौरी-पुंछ) – सेना के वाहन पर हमला किया.
एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था नाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अबू कताल के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था और वह लंबे समय से भारत की सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर था. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में हाफिज सईद के घायल होने की खबरें भी आई थीं, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि वह लाहौर में सुरक्षित है. हाफिज सईद भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है और 26/11 हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है.
ये भी पढ़ें: बलूचिस्तान में PAK आर्मी के काफिले पर फिदायीन अटैक, BLA का दावा- 90 जवानों को मारा, पाकिस्तानी मीडिया बोला- 7 की मौत