राजकोट: राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा वार किया. पीएम मोदी ने कहा है कि राहुल चाहें उन्हें अपशब्द कह लें लेकिन अपने बयानों से सरदार पटेल जैसी शख्सियत के कद को छोटा मत कीजिए. राहुल ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को मेड इन चाइना बताया था.


प्रधानमंत्री ने कहा, ''सरदार विश्व मानव सरीखे व्यक्तित्व हैं, लेकिन उन्हें छोटा बताकर उनके साथ अन्याय किया है। हालांकि हमारी जिम्मेवारी है कि सरदार जैसे विराट व्यक्तित्व के बारे में दुनिया जानें कि उन्होंने भारत की एकता के लिए काम किया.'' उन्होंने कहा, ''यह प्रतिमा पूरे देश की श्रद्धा का प्रतीक है. जिसमें छह लाख गांवों के किसानों के खेतों के औजार के टुकड़े, छह लाख गांवों की मिट्टी और छह लाख गांवों का पानी लगा है. वे चाहें तो भले चौबीसों मोदी को अपशब्द कहें, लेकिन महापुरुषों को अपशब्द नहीं दें.''


राहुल गांधी ने मूर्ति को बताया था मेड इन चाइना
राहुल ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को मेड इन चाइना बताया था. मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यह शर्म की बात है कि भारत के पहले उपप्रधानमंत्री की प्रतिमा का निर्माण चीन से कराया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी सरदार पटेल जी की मूर्ति बनवा रहे हैं. यह बहुत अच्छा काम है, मगर मूर्ति ‘मेड इन चाइना’. यह सरदार पटेल जी का अपमान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी पूरे हिंदुस्तान में 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार देते हैं, चीन की सरकार हर 24 घंटे में 50,000 नए युवाओं को रोजगार देती है.’’


प्रधानमंत्री की एक झलक के लिए लगी भीड़
प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण भी किया. प्रधानमंत्री जब महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन करके बाहर निकले तो सड़क पर उनकी एक झलक के लिए समर्थकों की लंबी कतारें लगी रहीं.


पीएम को देखने के लिए लोग म्यूजियम के बाहर खडे थे. पीएम मोदी जब निकले तब मोदी मोदी के नारे भी लगे. महात्मा गांधी संग्रहालय राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल में बना है. इसी स्कूल में गांधी जी ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी.