JNU में प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों का लेफ्ट विंग पर आरोप, कहा- हिंदू फोबिक कल्चर को तोड़ने की हुई कोशिश
दिल्ली में जेएनयू के गेट पर ABVP के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए लेफ्ट विंग के छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू फोबिक कल्चर को तोड़ने की कोशिश की.
![JNU में प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों का लेफ्ट विंग पर आरोप, कहा- हिंदू फोबिक कल्चर को तोड़ने की हुई कोशिश ABVP students protesting in JNU accused the left wing said an attempt to break the Hindu phobic culture JNU में प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों का लेफ्ट विंग पर आरोप, कहा- हिंदू फोबिक कल्चर को तोड़ने की हुई कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/5f92ee4aabcc1a5b6941952655c02d3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार नॉनवेज और रामनवमी को लेकर लेफ्ट समर्थित छात्रों और एबीवीपी समर्थित छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद अब आरोप-प्रत्यारो का दौर जारी है. वहीं, दिल्ली में जेएनयू के गेट पर ABVP के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने लेफ्ट विंग के छात्रों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी कर कहा, खास विचारों की आजादी है लेकिन जब हिंदू फोबिक कल्चर को तोड़ने की कोशिश की गई तब हिंसा हुई.
वहीं, ABVP ने आरोप लगाते हुए कहा, लेफ्ट के छात्रों ने रामनवमी की पूजा में बाधा डालने की कोशिश की. पूजा के दौरान मांस फेंकने की उन्होंने पहले ही साजिश रची थी और देखते ही देखते हम पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसने लगे. जेएनयू में इस बिगड़े माहौल को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी दे दी है. प्रशासन ने छात्रों से कहा है कि अगर उन्होंने हिंसा को और बढ़ावा दिया तो वो सख्त कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएंगे.
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्रसंघ द्वारा दी गयी शिकायत पर एबीवीपी के अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दूसरी ओर एबीवीपी के छात्रों द्वारा दी गयी शिकायत पर भी लेफ्ट समर्थित अज्ञात छात्रों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
लेफ्ट समर्थित छात्रों का पक्ष
लेफ्ट छात्रों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार ये दावा किया गया है कि 10 अप्रैल की दोपहर बाद 3:45 पर उस समय विवाद की शुरुआत हुई, जब एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल की कैंटीन में मीट लाने वाले वेंडरों के साथ धक्का-मुक्की की. जब मैस कमेटी के 2 सदस्यों ने बीच-बचाव कराना चाहा तो उनके साथ भी बदतमीजी की गई. इसके बाद से ही बहसबाजी व तनाव का माहौल बना रहा. शाम 7:30 बजे काफी बहस और नारेबाजी के बाद एबीवीपी के छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने पत्थर फेंके, गमले भी तोड़े गए, रॉड से भी हमला किया गया. छात्राओं के साथ भी मारपीट व बदतमीजी की गई.
एबीवीपी का पक्ष
जेएनयू में कल हुए विवाद और हिंसा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरा घटनाक्रम रखते हुए बताया कि कावेरी हॉस्टल के छात्रों ने रामनवमी पर पूजा रखी गयी थी. लेफ्ट के लोगों ने इसका विरोध किया, वार्डन के नाम से फर्जी नोटिस लगाए कि पूजा नहीं होगी. रविवार सुबह से ही माहौल खराब करने लगे, इस वजह से पूजा 3 बजे की बजाय शाम 5 बजे शुरू हो पाई. बाहर पूजा चल रही थी और अंदर इफ्तार चल रहा था. कहीं कोई दिक्कत नही आई. यही बात लेफ्ट पचा नहीं पाई. पूजा खत्म होते ही बाहर निकल रहे छात्रों के साथ धक्का मुक्की, मारपीट शुरू कर दी गयी. साजिश के तहत ही लेफ्ट के छात्र अपने बचाव में मैस में वेज-नॉनवेज न बनाये जाने वाली थ्योरी लाये. हम ये दावा करते हैं कि कावेरी के अलावा 18 हॉस्टल और भी हैं, जहां रविवार को नॉनवेज बना था. मतलब साफ है कि एबीवीपी को कही कोई समस्या नहीं थी. अब सबको लहूलुहान करने के बाद मीडियाबाजी, पीस मार्च शुरू हो गया है.
6 छात्रों को आई चोटें- पुलिस
पुलिस के अनुसार दोनों तरफ के 6 छात्रों को चोटें आई है. हालांकि दोनों तरफ के छात्रों का दावा है कि घायलों की संख्या ज्यादा है. साउथवेस्ट जिले के डीसीपी मनोज का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है, जिसके अनुसार दोनों ही शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी इसमें लिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)