AC Charania: भारतीय मूल के एसी चरानिया को NASA में मिली चीफ टेक्नोलॉजिस्ट की अहम जिम्मेदारी, जानिए उनके बारे में सबकुछ
Charania की नियुक्ति से पहले भव्य लाल कार्यवाहक मुख्य प्रौद्योगिकीविद् के तौर पर काम कर रहीं थीं. भव्य लाल ने कहा कि चरानिया बड़े, तेजी से बदलते प्रौद्योगिकी विभागों के प्रबंधन में एक अनुभवी लीडर हैं.
AC Charania In NASA: भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस उद्योग विशेषज्ञ एसी चरानिया को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का नया मुख्य प्रौद्योगिकीविद् (Chief Technologist) नियुक्त किया गया है. एसी चरानिया नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) मुख्यालय में प्रशासक बिल नेल्सन के प्रधान सलाहकार के तौर पर सेवाएं देंगे और प्रौद्योगिकी नीति और कार्यक्रमों पर सलाह देंगे. उन्होंने साथी भारतीय-अमेरिकी भव्य लाल का स्थान लिया, जो 3 जनवरी तक कार्यवाहक मुख्य प्रौद्योगिकीविद थीं.
नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा, अपनी स्थिति में, एसी चरानिया छह मिशन निदेशालयों में मिशन की जरूरतों के साथ नासा के एजेंसी स्तरीय प्रौद्योगिकी निवेश को संरेखित करेंगे. इसके साथ ही वह अन्य संघीय एजेंसियों, निजी क्षेत्र और बाहरी हितधारकों के साथ प्रौद्योगिकी सहयोग की देखरेख करेंगे.
बयान में प्रौद्योगिकी, नीति और रणनीति के लिए नासा की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर भव्य लाल का हवाला देते हुए कहा गया, "चरानिया बड़े, तेजी से बदलते प्रौद्योगिकी विभागों के प्रबंधन में एक अनुभवी व्यक्ति हैं. हम नासा में उनके ज्ञान और उत्साह से लाभान्वित होने के लिए उत्सुक हैं."
भव्य लाल ने चरानिया के बारे में क्या कहा?
चरानिया की नियुक्ति से पहले भव्य लाल कार्यवाहक मुख्य प्रौद्योगिकीविद् के तौर पर काम कर रहीं थीं. भव्य लाल ने कहा, "चरानिया बड़े, तेजी से बदलते प्रौद्योगिकी विभागों के प्रबंधन में एक अनुभवी लीडर हैं. मैं नासा में उनके ज्ञान और उत्साह को लागू करने के लिए उत्सुक हूं."
एसी चरानिया की शिक्षा और करियर
भारतीय अमेरिकी चरानिया के पास जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री है. उन्होंने एमोरी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक भी किया है. नासा में शामिल होने से पहले, चरानिया ने विश्वसनीय रोबोटिक्स में उत्पाद रणनीति के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया था. वह ब्लू ओरिजिन से भी जुड़े हुए थे, इसकी चंद्र स्थायी रणनीति, ब्लू मून चंद्र लैंडर प्रोग्राम और नासा के साथ कई प्रौद्योगिकी पहलों को परिपक्व करने के लिए काम कर रहे थे.
'हम प्रगति की जिस रफ्तार को चाहते हैं..'
चरानिया ने वर्जिन गैलेक्टिक (अब वर्जिन ऑर्बिट) लॉन्चरवन स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम के लिए रणनीति और व्यवसाय विकास में भी काम किया है. चरानिया ने बयान में कहा, "21वीं सदी में हम प्रगति की जिस रफ्तार को चाहते हैं, वह हमारे मिशनों को निष्पादित करने के लिए प्रौद्योगिकियों के एक पोर्टफोलियो को चुनने और परिपक्व करने पर निर्भर है."
ये भी पढ़ें- आदर्श सोसायटी: हिल गई थी यूपीए सरकार, CM की चली गई कुर्सी, जानिए राहुल की यात्रा के बीच क्यों उठा ये मुद्दा