1. देश में जारी लॉकडाउन के बीच आज शाम से एसी स्पेशल ट्रेन चलने लगेंगी. आज कुल आठ रूट्स पर ट्रेन चलेंगी. शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. इन 30 ट्रेनों में से 15 ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. वहीं 15 दूसरे शहरों से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. https://bit.ly/35Yt7vm


2. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक कोरोना वायरस से देश में 70 हजार 756 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2293 लोगों की मौत हो चुकी है. 22 हजार 455 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 87 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन हजार 604 नए मामले सामने आए हैं. https://bit.ly/3fzYHUB


READ MORE- https://linktr.ee/abpnews


3. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे लॉकडाउन का इशारा कर दिया है. इसके लिए पीएम ने 15 मई तक राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है. प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि जब तक इलाज नहीं मिलता सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी है. https://bit.ly/3cpiZ11


4. आरोग्य सेतु एप को लेकर केंद्र सरकार ने नए नियम और दिशानिर्देश जारी किए हैं. आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स के डेटा की प्रोसेसिंग के लिए कहा गया है कि कुछ नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के लिए अब जेल की सजा का भी प्रावधान है. नए नियमों के तहत 180 दिनों से अधिक डेटा के स्टोरेज पर रोक लगाई गई है. https://bit.ly/3fF0Hux


5. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को एक बार फिर आर्थिक मदद की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6195 करोड़ रुपये जारी किए हैं. यह 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुरूप है. https://bit.ly/2WPuZ58


दुनियाभर में 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 87 हजार 137 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/3cBhVaB


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.