मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कल्याण के बीच 10 एसी लोकल सर्विस शुरू करने का फ़ैसला किया है. इस रूट पर मौजूदा नॉन एसी ट्रेन सर्विस की जगह पर अब 17 दिसंबर से एसी ट्रेन सर्विस शुरू की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों के बंद होने के बाद इस रूट पर एक बार फिर एसी सर्विस की शुरुआत हो रही है. हालांकि मुंबई में वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे को मिलाकर 89 फीसदी सबअर्बन लोकल ट्रेन सर्विस शुरू हो चुकी है.
रविवार को नहीं चलेंगी
ये ट्रेन सर्विस रविवार को बंद रहेगी और ऑफिस वाले दिनों में यानी सोमवार से शनिवार तक चालू रहेगी. ये लोकल ट्रेन सभी मौजूदा स्टेशनों पर रुकेगी. गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित कैटेगरी के यात्री इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख़्ती से करें.
नई एसी लोकल सर्विस का समय इस प्रकार है-
1. कुर्ला से सुबह 5:42 बजे चल कर ट्रेन सुबह 6:12 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
2. सीएसएमटी से सुबह 6:23 बजे चलकर ट्रेन 7:40 बजे डोंबिवली पहुंचेगी.
3. डोंबिवली से सुबह 7:47 पे चल कर सीएसएमटी 9:08 बजे पहुंचेगी
4. सीएसएमटी से सुबह 9:12 पे चलकर 9:40 पे कुर्ला पहुंचेगी.
5. शाम 4:36 पे कुर्ला से चलकर 5:08 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
6. शाम 5:12 पे सीएसएमटी से चल कर शाम 6:42 पे कल्याण पहुंचेगी.
7. शाम 6:51 पे कल्याण से चलकर रात 8:18 पे सीएसएमटी पहुंचेगी.
8. रात 8:22 पे सीएसएमटी से चलकर रात 9:40 बजे डोंबिवली पहुंचेगी.
9. रात 9:59 पे डोंबिवली से चलकर 9:19 पे सीएसएमटी पहुंचेगी.
10. 9:25 पर सीएसएमटी से चलकर 9:53 पे कुर्ला पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:
केंद्र और किसान संगठनों का गतिरोध दूर करने के लिए कमिटी बनाएगा SC, आंदोलनकारियों के साथ दूसरे संगठन भी होंगे शामिल
ममता बनर्जी पर AIMIM चीफ का पटलवार, कहा- ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सके