आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के मशहूर कनक मंदिर में चट्टान खिसकने से हादसा, 2 लोग घायल
विजयवाड़ा के कनक मंदिर में नवरात्रों के दौरान माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
![आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के मशहूर कनक मंदिर में चट्टान खिसकने से हादसा, 2 लोग घायल Accident due to slipping of rock in Vijayawada, Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के मशहूर कनक मंदिर में चट्टान खिसकने से हादसा, 2 लोग घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/22073720/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के मशहूर कनक मंदिर में बुधवार को चट्टान खिसकने से हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं. सीसीटीवी कैमरे में ये हादसा कैद हुआ है. गनीमत ये रही है कि चट्टान खिसकने से बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
विजयवाड़ा के कनक मंदिर में नवरात्रों के दौरान माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसी दौरान ये हादसा हो गया. चट्टान का एक बड़ा हिस्सा खिसककर पहाड़ से नीचे मंदिर की तरफ आ गया. सीसीटीवी फुटेज में हादसे के बाद श्रद्धालु भागते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दो लोग चट्टान के नीचे दबकर घायल हो गए हैं. हालांकि बड़े जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
#WATCH | Andhra Pradesh: Two persons were injured following a landslide at Kanaka Durga Temple in Vijayawada, yesterday.
CM YS Jaganmohan Reddy announced Rs 70 crores for renovation and modernisation of the temple. (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/Tt2lFu8FQf — ANI (@ANI) October 21, 2020
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कनक मंदिर के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Durga Puja: पीएम मोदी आज वर्चुअल तरीके से कोलकाता पंडाल में दुर्गा पूजा में होंगे शामिल
नौसेना की बढ़ेगी ताकत, आज इंडियन नेवी में शामिल होगा रडार की पकड़ में नहीं आने वाला INS कवरत्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)