एक्सप्लोरर
Advertisement
राजस्थान के श्रीगंगानगर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर रेस के दौरान दर्शकों पर गिरा टिन शेड, 22 लोग जख्मी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर रेस के दौरान दर्शक दीर्घा में सैकड़ों लोग मौजूद थे तभी टिन शेड भरभराकर गिर गया और इसमें करीब 250-300 लोग नीचे गिर गए.
नई दिल्लीः राजस्थान के श्रीगंगानगर के पदमपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान धानमंडी में बना शेड गिरने से करीब 300 लोग नीचे गिर गए हैं. पुलिस के मुताबिक करीब 22 लोग घायल हुए जिनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई है.
इस घटना के पीछे प्रशासन ने अपनी चूक मानी है और एडिशनल एसपी ने एबीपी न्यूज से कहा कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से मंजूरी नहीं ली गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर रेस के दौरान दर्शक दीर्घा में सैकड़ों लोग मौजूद थे तभी टिन शेड भरभराकर गिर गया और इसमें करीब 250-300 लोग नीचे गिर गए. दर्शकों पर टिनशेड गिरने से कई लोग जख्मी हो गए और वहां भगदड़ मच गई. प्रशासन ने हादसे पर अपनी गलती मानते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी और जांच की जाएगी कि किस तरह इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.A tin shed collapsed during a tractor race in Sri Ganganagar's Padampur earlier today. Many feared injured. More details awaited. #Rajasthan pic.twitter.com/mKlQJD7HBz
— ANI (@ANI) July 29, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेक्टर रेस को देखने के लिए करीब 10 हजार लोग वहां मौजूद थे और रेस के दौरान हूटिंग करने के वक्त ये हादसा हुआ. जिस जगह टिन शेड गिरा वहां करीब हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी और एक साथ लोगों के खड़े होने से टिन शेड भार सह नहीं पाया और जोरदार आवाज़ के साथ नीचे आ गिरा. लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े और चीख-पुकार मच गई.
बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर के साथ-साथ एसपी और राज्य सरकार के मंत्री को भी घटनास्थल के लिए तुरंत भेजा गया. इसके बाद ही एडिशनल एसपी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए मंजूरी नहीं लिए जाने के बावजूद इतने बड़े पैमाने पर यहां भीड़ इकट्ठी हो गई थी.
श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ग्यानाराम ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए दस लोगों को पदमपुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे के जांच के निर्देश दिए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion