अवैध कोयला खदान में गई 6 मज़दूरों की जान, मेघालय के गृह मंत्री बोले- हादसे कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं
मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में एक यांत्रिक ढांचा ढहने से छह खनिकों की मौत हो गई. उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना गुरुवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के एक त्रिकोणीय जंक्शन पर हुई.
नई दिल्ली: अवैध कोयला खदान में हुए हादसे में छह मज़दूरों की मौत पर मेघालय के गृह मंत्री ने कहा है कि हादसे कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वहां ये तब हुआ जब अवैध खनन चल रहा था. इस मामले में अब कानून अपना काम करेगा. मुझे जांच के आदेश देने की कोई ज़रूरत नहीं है.
राज्य के गृह मंत्री ने कहा, "हादसे कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं. ये तब हुआ जब अवैध खनन चल रहा था. कानून अपना काम करेगा. मुझे किसी जांच के आदेश देने की ज़रूरत नहीं. पुलिस जांच कर रही है और जो मिलेगा वो बताएगी.."
आपको बता दें कि मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में एक यांत्रिक ढांचा ढहने से छह खनिकों की मौत हो गई. उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना गुरुवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के एक त्रिकोणीय जंक्शन पर हुई.
अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर पड़ोसी प्रदेश असम के रहने वाले थे. उपायुक्त ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि श्रमिक कोयला खनन में लगे थे या पत्थर खनन गतिविधियों में. पुलिस ने नियोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है. गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में राज्य में इसी तरह की एक खनन दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी.