सोनभद्र में 3 हजार टन नहीं सिर्फ 160 किलो सोना- जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
उत्तर प्रदेश का सोनभद्र इस समय सुर्खियों में हैं. लेकिन अब GSI के दावे से सभी को हैरान कर दिया है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मुताबिक सोनभद्र में केवल 160 किलो सोने का अनुमान है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला इन दिनों सोने की खान को लेकर चर्चा में है. मगर यहां सोने का बड़ा भंडार होने का दावा उस वक्त फुस्स हो गया, जब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने शनिवार को खदान में 3000 हजार टन के बजाए बल्कि सिर्फ 160 किलो सोना होने का दावा किया. इस दावे के बाद सोनभद्र के सोन चिरैया बनने के अरमान धरे के धरे रह गए.
जीएसआई के मुताबिक, सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात से जीएसआई इत्तेफाक नहीं रखता. सोनभद्र में 52806. 25 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना. सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3. 03 ग्राम ही सोना निकलेगा.
यानी पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा. जीएसआई की मानें तो सोनभद्र में सोने की तलाश अभी जारी है. जीएसआई का सर्वे अभी चल रहा है. दावा है कि वहां पर और सोना मिलने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता. मगर अभी जो अयस्क मिला है, उससे 160 किलो ही सोना निकलेगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसे सरकारी दावे सामने आए थे कि यूपी में भारत के कुल गोल्ड रिजर्व से पांच गुना ज्यादा सोना यानी करीब 12 लाख करोड़ रुपये के आसपास मूल्य का सोना सोनभद्र में मिला है. इस दावे पर सरकार के कई मंत्रियों ने बड़े-बड़े दावे करना भी शुरू कर दिया.
मगर जीएसआई की ताजा रिपोर्ट से इस दावे की हवा निकल गई है. इस संबंध में सोनभद्र के जिलाधिकारी से भूमि संबंधी रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है, उसके बाद क्षेत्र को भू-राजस्व मानचित्र पर अंकित कर खनन के लिए उपयुक्त क्षेत्र की आवश्यक औपचारिकता पूरी करते हुए नीलामी की कार्यवाही की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की सोन और हरदी पहाड़ी में अधिकारियों ने सोना मिलने की पुष्टि की. इसके अलावा क्षेत्र की पहाड़ियों में एंडालुसाइट, पोटाश, लौह अयस्क आदि खनिज संपदा होने की बात भी चर्चा में है. बीते करीब पखवाड़े भर से यहां की पहाड़ियों में सर्वे का काम चल रहा है. कहा जा रहा है कि हवाई सर्वे के माध्यम से यूरेनियम का भी पता लगाया जा रहा है. इसकी मौजूदगी की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है.
गौरतलब है कि भारत में सबसे ज्यादा सोना कर्नाटक की हुत्ती खदान से निकाला जाता है. इस लिहाज से भारत में कर्नाटक सोने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, दूसरा सबसे बड़ा सोना उत्पादक राज्य है. इनके अलावा झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश में भी सोना की छोटी-बड़ी खदानें हैं.
ये भी पढ़ें:
AIMIM नेता वारिस पठान ने वापस लिया अपना विवादित बयान, मांगी माफी