नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आसान जीत दर्ज की है लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो उनका वोट प्रतिशत साल 1974 से लेकर अब तक सबसे कम रहा है.
कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,90,300 में से 7,02,044 मत प्राप्त किये, तो वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,67,314 मिले. इस हिसाब से निर्वाचित उम्मीदवार को 65.65 प्रतिशत मत मिले. हालांकि, जीत का अंतर वर्ष 1974 की तुलना में सबसे कम है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को साल 2012 में हुए चुनाव में 69.31 फीसदी वोट मिले थे. साल 2007 में प्रतिभा पाटिल को 65.82 प्रतिशत मिले थे, जो कोविंद की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं. के आर नारायणन को (1997) में 94.97 प्रतिशत वोट मिले थे. ए पी जे अब्दुल कलाम (2002) में 89.57 प्रतिशत वोट मिले थे.
राष्ट्रपति चुनाव में केवल वर्ष 1977 में ऐसा मौका आया है जब नीलम संजीव रेड्डी शीर्ष संवैधानिक पद पर निर्विरोध चुने गया. ज्ञानी जैल सिंह (1982) को 72.73, आर वेंकटरमण (1987) को 72.28 और शंकर दयाल शर्मा (1992) को 65.87 प्रतिशत मत मिले थे.
नारायणन के अलावा केवल दो पूर्व राष्ट्रपतियों राजेंद्र प्रसाद और सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 90 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे. प्रसाद को वर्ष 1957 में 98.99 और सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1962) को 98.24 फीसदी वोट मिले थे.