नई दिल्ली: जिस रफ्तार से भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वो अब चिंता की बात है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2,33,224 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 4,384 मरीजों की मौत हुई है. इसमें से 92,071 नए मामले और 1,136 मौतें अकेले भारत में हुई हैं. यानी दुनियाभर में एक दिन में सामने आए मामलों में से 39.40% भारत में है. वहीं पिछले 24 घंटों में हुई मौतों में से 25.91% भारत में हुई हैं.


अमेरिका जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतों हुई हैं, वहां पिछले 24 घंटो में 40,126 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 803 मौत हुई हैं. इसी तरह ब्राज़ील में पिछले 24 घंटे में 33,523 नए मामले सामने आए और 814 मौत हुई.


पिछले 7 दिनों में भी भारत में ही सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पिछले 7 दिनों में कुल 6,41,814 कोरोना संक्रमण के केस भारत में रिपोर्ट हुए हैं और 8,080 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में 2,37,470 नए मामले सामने आए और 5,071 मौत हुई है. वहीं ब्राज़ील में 1,92,687 केस रिपोर्ट हुए और 5,007 मौतें हुई हैं.


कोरोना से दुनिया में सबसे ज़्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं और सबसे ज्यादा केस भी वहीं हैं. अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं और तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है.


सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले इन देशों में है


- अमेरिका में अब तक 64,26,958
- भारत 48,46,427
- ब्राज़ील में 43,15,687
- रूस में 10,62,811
- पेरू में 7,22,832


इसी तरह दुनिया के पांच वो देश, जहां सबसे ज्यादा कोरोना से मौत हुई हैं, इसमें भी अमेरिका पहले नंबर पर है


- अमेरिका में 192,612
- ब्राज़ील में 1,31,210
- भारत में 79,722
- मैक्सिको में 70,604
- यूके में 41,623


भारत के लिए राहत ही बात ये है कि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले प्रति दस लाख आबादी में मामले और मौत कम हैं. भारत में प्रति दस लाख आबादी में 3,328 मामले रिपोर्ट हुए और 55 लोगों की मौत हुई, जोकि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी कम है. वहीं भारत में लगभग 92% माइल्ड केस हैं, जबकि केवल 5.8% मामलों में ही ऑक्सीजन थेरेपी की आवश्यकता हुई. इसके अलावा केवल 1.7% मामलों में इंटेंसिव केयर की जरूरत पड़ी. इसके अलावा भारत में रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% है और केस फैटलिटी रेट भी 1.64% है.


अब तक दुनियाभर में 2,88,71,176 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 9,21,801 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 48,46,424 है. इसमें से 79,722 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 37,80,107 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें:

दिल्ली में रेलवे ट्रैक किनारे बनी झुग्गियों को हटाने के मामले में केंद्र ने SC से कहा- अभी किसी को नहीं हटाया जाएगा 

लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूरों की जान गई? संसद में सरकार ने कहा- पता नहीं