Jahangirpuri Violence: 'पहले से थी हिंसा की तैयारी', कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस, असलम और अंसार को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है. गृहमंत्री स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
![Jahangirpuri Violence: 'पहले से थी हिंसा की तैयारी', कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस, असलम और अंसार को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया Accused in Jahangirpuri violence case being taken to Rohini court Delhi BJP President big allegation Ansar AAP member ann Jahangirpuri Violence: 'पहले से थी हिंसा की तैयारी', कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस, असलम और अंसार को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/d78279b472e54a8217fb3750317f50e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 14 आरोपियों को आज दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने अंसार और असलम को 1 दिन की पुलिस रिमांड दी है, वहीं अन्य 12 को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है और इन लोगों ने साजिश रची थी. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा, हमें सीसीटीवी फुटेज को देखना होगा और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करनी होगी.
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर इलाके में एहतियातन गश्त की. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने कहा है कि जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से जहांगीर पुरी हिंसा की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल का काम है रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को फ्री में बिजली, पानी देकर दिल्ली में बसाना.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने तलवार और बोतलों से हमला किया. गृहमंत्री स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि रामनवमी पर हुए हमले संयोग नहीं साजिश हैं. उन्होंने कहा कि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली ही मानसिकता है. यह वही मानसिकता है जो तिरंगे पर पथराव करते हैं. वहीं आदेश गुप्ता के आरोप पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा है कि आदेश गुप्ता के आरोप लगाने से क्या होता है.
जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा के एक दिन बाद रविवार को तनावपूर्ण शांति रही. शनिवार को हुई हिंसा के केंद्र सी ब्लॉक में पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास की दुकानें तथा बाजार रविवार को हमेशा की तरह खुले. हिंसा में एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Inside Story: 2024 के लिए किस राज्य में क्या करेंगे प्रशांत किशोर? क्या है प्लान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)