उज्जैन: मध्य प्रदेश में कल दिन भर इस बात की चर्चा रही कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाहर निकलने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं. ऐसा एक सरकारी विज्ञापन भी सोशल मीडिया पर चल रहा था. सरकार की जानकारी में आने पर इसका खंडन हुआ और मामले की जांच के आदेश दिए गए.


देर रात को पता चला की फर्जी लेटर पैड बना कर घर से निकलने पर गोली मारने के आदेश का प्रारूप बनाकर झूठा प्रचार प्रसार करने वाला आरोपी किशोर शर्मा है जो आगर मालवा गांव का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने उसे IPC की धारा 188 , 505 , 507 और IT एक्ट की धारा 66 में प्रकरण में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया.


बता दें कि आरोपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील फर्जी तरीके से जारी करके सीधे गोली मारने के आदेश दिए थे. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित फर्जी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है.


ये भी पढ़ें-


बुलंद भारत की बदनसीब तस्वीर: घरों में 'रामायण' और सड़कों पर भूख से 'महाभारत'


Coronavirus: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के पार, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 186 लोग संक्रमित