Delhi Crime: द्वारका इलाके के पार्क में युवती के साथ सेक्सुअल असॉल्ट, रिटायर्ड आर्मी सूबेदार अरेस्ट
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में युवती से सेक्सुअल एसॉल्ट के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार बताया जा रहा है.
![Delhi Crime: द्वारका इलाके के पार्क में युवती के साथ सेक्सुअल असॉल्ट, रिटायर्ड आर्मी सूबेदार अरेस्ट accused of sexual assault with a girl Retired Subedar from Army accused of sexual assault with a girl Delhi Police arrested sexual assault accused ANN Delhi Crime: द्वारका इलाके के पार्क में युवती के साथ सेक्सुअल असॉल्ट, रिटायर्ड आर्मी सूबेदार अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/fbeb0067e8cb9e5d339452fa8caeec4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका इलाके में 28 जनवरी को एक युवती के साथ पार्क में हुए सेक्सुअल एसॉल्ट और उसके दोस्त के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश कुमार है और इसे पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुग्राम में ही रेसलिंग कोच है और आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की करीब एक दर्जन टीम लगातार 12 दिनों से जांच में जुटी थी. लेकिन आरोपी का सुराग हाथ नहीं लग रहा था.
क्या है पूरा मामला
दरसअल दिल्ली पुलिस को 4 फरवरी को एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब 1 हफ्ते पहले 28 जनवरी को उसके साथ द्वारका इलाके के एक पार्क में सेक्सुअल एसॉल्ट हुआ था. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पार्क में अपने एक दोस्त के साथ बैठी हुई थी. तभी वहां खाकी पैंट पहने एक शख्स पहुंचा और उसने अपने आप को दिल्ली पुलिसकर्मी बताया. उसके बाद उस शख्स ने युवती के दोस्त से 5 हजार रुपये लूट लिए और लड़की के साथ पार्क में गलत काम किया. जिसके बाद वहां से फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अर्टिगा कार से वहां आया था.
पुलिस की आई एंड ईयर स्कीम से पुलिस को मिला सुराग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्योंकि वारदात के करीब एक हफ्ते बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी थी जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. कुछ सीसीटीवी कैमरों में अर्टिगा गाड़ी की धुंधली तस्वीर नज़र आ रही थी. पुलिस ने पीड़िता द्वारा आरोपी की बताई हाइट और बिल्ट पर सस्पेक्ट की अपने रिकॉर्ड में तलाश की. तभी जिले के एक पुलिस कर्मी ने बताया कि करीब एक साल पहले इस तरह का एक संदिग्ध द्वारका इलाके के पार्क के आसपास घूमता दिखाई दिया था. तब उसकी गाड़ी की डिटेल्स और नाम पुलिस ने रिकॉर्ड में दर्ज किए थे. उस वक़्त वो शख्स स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में वहां घूमता दिखाई दिया था.
दिल्ली पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी के डिटेल खंगाले और गाड़ी के रजिस्टर्ड पते पर पहुंची तो पता चला कि वह शख्स वहां से कहीं और जा चुका है. पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का नया एड्रेस पता लगाया और फिर जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें घर के बाहर अर्टिगा गाड़ी भी खड़ी नजर आई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया जिसने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)