महाराष्ट्र: मुम्बई की महापौर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी देनेवाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी की शिकायत मिली थी. उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया.
मुंबई महापौर को जान से मारने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार
ये पूछे जाने पर पुलिस को कैसे सफलता मिली, अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "मुंबई पुलिस की टीम को फोन करने वाले की लोकेशन जामनगर मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद ली गई और आरेापी को पकड़ा जा सका. पुलिस की टीम आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर आज मुंबई के लिए रवाना हो गई है और किसी भी वक्त पहुंच सकती है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महापौर को पिछले साल 21 दिसम्बर को धमकी मिली थी.
मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर महाराष्ट्र पुलिस ने गुजरात से पकड़ा
आरोपी ने महापौर के मोबाइल फोन पर हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पेडनेकर ने हाल ही में दक्षिण मुम्बई के आजाद मैदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया और उसे पकड़ने में सफलता मिली. फिलहाल आरोपी के आपराधिक धाराओं का मामला दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. शिवसेना नेता पेडनेकर 2019 नवम्बर में मुंबई के महापौर पद के लिए चुनी गई थीं.
दिल्ली में टीकाकरण की तैयारियां जोरो पर, अगले सप्ताह तक आ सकता है शहर में कोरोना टीका
खराब रिश्तों के बीच ममता बनर्जी ने की राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात, जानें क्या थी वजह