Death Threat To PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल के जरिये कथित तौर पर धमकी देने वाले आरोपी के पिता का कहना है कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है. उन्होंने यह भी कहा कि एक लड़की भी उसके साथ ई-मेल भेजने में शामिल है.
दरअसल, गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने शनिवार (26 नवंबर) की रात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) से एक युवक अमन सक्सेना (Aman Saxena) को गिरफ्तार किया. थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला आदर्श नगर से युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि युवक ने ई-मेल के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान मारने की धमकी दी, जिसमें उसने विस्फोटक आरडीएक्स का इस्तेमाल करने की बात कही.
आरोपी के पिता ने दीं चौंकाने वाली जानकारियां
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने में गुजरात एटीएस की मदद की. आरोपी के पिता ने चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं. बदायूं के आदर्श नगर में ही रहने वाले आरोपी अमन सक्सेना के पिता सुभाष सक्सेना ने बताया कि ई-मेल पीएमओ भेजने में उनके बेटे के साथ दिल्ली की एक लड़की भी शामिल है. लड़की अमन की दोस्त है और बेटे का मोबाइल उस लड़की के ही पास है.
IIT मुंबई का छात्र रह चुका है आरोपी
सुभाष सक्सेना ने बताया कि उन्होंने अपने इकलौते बेटे अमन को उसके खराब चाल-चलन के कारण बेदखल कर दिया है. इस संबंध में कुछ महीने पहले अखबार में एक इश्तेहार दिया था.के बेटे ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, कुछ दिन उसने नौकरी भी की लेकिन अब वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक दफा लैपटॉप चोरी मामले में अमन को पकड़ा गया था लेकिन तब डिवाइस को बरामद कर आरोपी को छात्र समझकर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को कथित धमकी भरे ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करके गिरफ्तार किया गया है.
बंदायू SSP ने क्या कहा?
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि गुजरात एटीएस की एक टीम आई थी और सिविल लाइंस थाने के आदर्श नगर के रहने वाले अमन सक्सेना नाम के युवक को अपने साथ गुजरात ले गई. शनिवार रात जब एटीएस की टीम थाने पहुंची तो सिविल लाइंस थाना इलाके के एक युवक के बारे में पूछा. गुजरात एटीएस ने बताया कि युवक से एक संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूछताछ करनी है. बदायूं पुलिस ने युवक तक पहुंचने में गुजरात एटीएस की सहायता की, इसके बाद एटीएस की टीम युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई.