Acharya Pramod Kirshnam Attacks Rahul Gandhi: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई न देने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. प्रमोद कृष्णम ने कहा, मुहब्बत की दुकान में इतनी नफरत की बधाई का एक ट्वीट भी नहीं किया गया.
आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह भारत को गौरवान्वित करने वाले ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऊंचाइयों के शिखर को छूएगा.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक और ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की एक बार फिर ब्रह्मांड में गूंजी वह आवाज
“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी” और बस शपथ हो गई “खटाखट”. इतना ही नहीं उन्होंने इस ट्वीट में राहुल गांधी को टैग भी किया.
भाजपा की तरफ झुकाव ज्यादा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बीते कई दिनों से कांग्रेस की तरफ कम और बीजेपी की तरफ झुकाव ज्यादा देखने को मिल रहा हैं. बीते कई दिनों में उन्होंने बीजेपी के पक्ष में बयान दिए. इसके बाद पीएम से मुलाकात की. इतना ही नहीं वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पर भी पहुंच गए.
डीएमके के साम्राज्य को डुबोकर रख देने की कही बात
यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता के अन्नामलाई का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाषण देने के दौरान रो पड़ते हैं. बस इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट और किया, जिसमें लिखा. “यह आंसू बेकार नहीं जाएंगे के अन्नामलाई एक दिन सैलाब बनेंगे और डीएमके के साम्राज्य को डुबोकर रख देंगे.