Acharya Pramod Krishnam: 'राहुल गांधी के कंप्यूटर में वायरस, वह अपना...', आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल पर तंज, लेकिन प्रियंका के लिए...
Politics News: प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाकर राहुल गांधी से जवाब लेना चाहिए कि 2014 लोकसभा चुनाव, 2019 लोकसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार कौन है.
Acharya Pramod Krishnam Attacked Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर तंज कसा है. राहुल पर हमला बोलने के साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. प्रियंका गांधी के वायनाड उपचनाव लड़ने के फैसले पर भी प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा, “राहुल गांधी जी के कंप्यूटर में वायरस आ चुका है. मुझे लगता है वो उसका पासवर्ड भी भूल चुके हैं. कांग्रेस को चाहिए कि नया ओटीपी जेनरेट करे. राहुल गांधी जी देश की जनता ने को तीसरी बार नकार दिया है."
'सिकुड़ते जा रहे हैं राहुल गांधी'
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जी को देश की जनता स्वीकार करती तो ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ नहीं होता. पूरे देश में इनका सूपड़ा साफ होता जा रहा है. ये किस मुंह से बात करते हैं. नरेंद्र मोदी विश्व के नेता बन रहे हैं, जबकि राहुल गांधी सिकुड़ते जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाकर राहुल गांधी से जवाब लेना चाहिए कि 2014 लोकसभा चुनाव, 2019 लोकसभा चुनाव और अब 2024 लोकसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार कौन है. उनसे जवाब लेना चाहिए.
'प्रियंका गांधी को वायनाड में उातरना ठीक नहीं'
प्रियंका गांधी के वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ये उनका फैसला है, लेकिन प्रियंका गांधी जैसे नेता को वायनाड उपचुनाव में उतारना उनके कद को छोटा करना है. इतने बड़े नेता को उत्तर भारत से बाहर निकालकर वहां भेजना ठीक नहीं है. उनका मन था कि वह उत्तर भारत में रहें, उत्तर प्रदेश में काम करें, लेकिन उनको बिना मन के वहां भेजा जा रहा है. ये ऐसा ही जैसे किसी व्यक्ति को देश निकाला दिया जा रहा है. अगर उनको लड़ाना ही था तो जनरल इलेक्शन में लड़ाते.
'राहुल गांधी अच्छे नेता को नहीं बढ़ने देते आगे'
राहुल गांधी बहुत ही इनफिरियरिटी कॉम्प्लेक्स है. वह कभी किसी ऐसे नेता को आगे नहीं बढ़ाना चाहते जिसमें प्रतिभा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को चीफ मिनिस्टर क्यों नहीं बनाया गया, सचिन पायलट को सीएम क्यों नहीं बनाया गया. जितने भी ऐसे लोग जिनमें राजनीतिक क्षमताएं हैं या भविष्य के लिए प्रतिभा है उनका गला घोंटने का काम राहुल गांधी के समय में हुआ है.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक