Acharya Pramod Krishnam Attacks Congress: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मौका मिलते ही कांग्रेस पर निशना साधने से नहीं चूकते हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम  ने कहा कि कांग्रेस के पापों की गठरी बहुत भारी हो चुकी है, अब तो प्रायश्चित का भी समय नहीं है.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कुमारी सैलजा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'ये कांग्रेस के बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए जो लोग हैं वे गांधी जी के तीन बंदरों की तरह हैं जो न देखते हैं, न बोलते हैं, न सुनते हैं. मुझे पहले लगता था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन अब मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है. कुमारी शैलजा का अपमान कांग्रेस को भारी पड़ेगा. हरियाणा में इन्हें शैलजा का श्राप ले डूबेगा.'


'राम राज्य वापस आ रहा है'


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का जिक्र किया और साथ ही पीएम मोदी की भी तारीफ की. वो बोले, 'मैं आतिशी को बधाई देता हूं, उन्हें अरविंद केजरीवाल में भगवान श्रीराम के दर्शन हुए हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये सनातन की शक्ति है. मुझे लगता है कि राम राज्य वापस आ रहा है. इसके श्रेय मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं.


विपक्षी दलों से की ये अपील


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ने कहा, 'जैसे आतिशी को श्रीराम के दर्शन हुए हैं, वैसे ही पूरा विपक्ष एकसाथ अयोध्या जाकर राम मंदिर जाए. ये राम राज्य की शुरूआत है. ये तो सनातन का सम्मान है. सबको राम दिखाई दें यही तो तुलसीदास चाहते थे. अनुज सिंह के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव उतना नहीं तिलमिला रहे हैं जितना मंगेश यादव पर तिलमिला रहे थे. अगर इनकाउंटर फेक है तो ये गलत है ये एक हत्या है. अगर एनकाउंटर सच्चा है तो ठीक है इसका स्वागत होना चाहिए.'


ये भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद में मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! इस कंपनी को थमा दिया शो कॉज नोटिस