Oppostion Leadership: 'प्रियंका गांधी हों पीएम उम्मीदवार', कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्यों कही ये बात
Priyanka Gandhi: विपक्षी एकजुटता को लेकर की जा रही कांग्रेस की कोशिशें फेल होती दिख रही हैं. अब कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने की मांग की है.
Opposition PM Candidate: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की ओर से नेतृत्व के चेहरे को लेकर उन्होंने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास चेहरों की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि अगर बुलडोजर ही कानून व्यवस्था संभाल रहा है तो पुलिस को नगर निगम, सिंचाई या पीडब्ल्यूडी महकमे के हवाले कर देना चाहिए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि कांग्रेस के भीतर कुछ लोग हैं, जो पार्टी के भीतर रहकर दीमक की तरह उसे चाटकर बर्बाद करने की कोशिश में लगे हैं.
कांग्रेस की कोशिशों को झटका
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता बनाने के लिए कांग्रेस की कोशिशों को लगातार झटका लग रहा है. बीते महीने तेलंगाना के सीएम केसीआर के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात की थी. इस दौरान गैर-कांग्रेसी और गैर-बीजेपी गठबंधन बनाने को लेकर चर्चाएं हुई थीं.
वहीं, कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कहा जाने लगा है कि समाजवादी पार्टी अब कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोच रही है और ममता बनर्जी को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने को लेकर अपना समर्थन देगी. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने में रुचि नहीं दिखाई थी.
राहुल गांधी खुद पीएम पद की दावेदारी से कर चुके हैं इनकार!
कांग्रेस की ओर से भले ही इनकार किया जा रहा हो, लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की खूब चर्चा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिये राहुल गांधी की छवि को सुधारने और बड़े नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की गई थी. हालांकि, राहुल गांधी कई मौकों पर लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को नकार चुके हैं.
ये भी पढ़ें: