'प्रियंका गांधी को बनाएं PM उम्मीदवार,' आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर कहा- राहुल की भूमिका तपस्वी की
Loksabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत से रोकने के लिए विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है.
2024 Loksabha Election: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने कोशिशें शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को किसी भी प्रकार जीत से रोकने के लिए विपक्ष एकजुट भी होता दिख रहा है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पक्ष में बड़ा बयान दे दिया है.
आचार्य प्रमोद बोले समूचे विपक्ष को अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को चुनौती देनी है तो इन्हें प्रियंका गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार तय करना चाहिए. उन्होंने अगर विपक्ष ऐसा नहीं करता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोहराना मुश्किल होगा. आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि वो इस समय तपस्वी की भूमिका में हैं.
कांग्रेस को समाजवादी पार्टी देगी समर्थन
वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने पर राजी हो गए हैं. एसपी के रुख में यह एक बड़ा बदलाव है क्योंकि पार्टी अब तक कांग्रेस को बीजेपी की बी-टीम करार देते हुए इसका विरोध कर रही थी. अखिलेश ने अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत है, उसे वहां चुनाव लड़ना चाहिए.
अखिलेश यादव ने बताया...
एसपी प्रमुख ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और अन्य दलों की भी यही राय है. गौरतलब है कि विपक्षी एकता पर चर्चा करने के लिए नीतीश ने पिछले महीने लखनऊ में अखिलेश से मुलाकात की थी लेकिन अखिलेश ने मोर्चे में कांग्रेस को शामिल करने पर चुप्पी बनाए रखी थी.
यह भी पढ़ें.