दौसा गैंगरेप केस में एक्शन, कांग्रेस MLA के बेटे पर पॉक्सो एक्ट में FIR, नाबालिग से गैंगरेप कर ब्लैकमेल का आरोप
पीड़िता के पिता ने बताया कि इस मामले में आरोपी विवेक शर्मा ने पहले भी उनकी नाबालिग बेटी को प्रताड़ित किया था.
Dausa Gangrape Case: राजस्थान में रेप पर फिर राजनीति गरमाई है. इस बार मामला एक नाबालिग की अस्मिता से जुड़ा है. गैंगरेप के मामले में आरोपों के घेरे में सत्ताधारी पार्टी के ही विधायक का बेटा है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रस के बीच राजनीतिक तलवारें खिंच गई हैं.
इस मामले में आरोपी कांग्रेस विधाय जोहरी लाल मीणा का बेटा दीपक है. दौसा पुलिस ने दीपक समेत कुल 5 लोगों पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. जिसमें तीन नामजद आरोपी हैं.. दीपक के अलावा विवेक और नेतराम नाम के दो और नामजद आरोपी हैं. आरोप है कि दौसा जिले के मंडावर में दीपक ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
वहीं दुष्कर्म के शिकार हुई नाबालिग पीडिता को सोमवार को महुवा की ACJM कोर्ट महुवा में मजिस्ट्रेट बयान के लिए लाया गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि इस मामले में आरोपी विवेक शर्मा ने पहले भी उनकी नाबालिग बेटी को प्रताड़ित किया था. मामले को लेकर उन्होंने अलवर के रेनी थाने में विवेक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था. विवेक ने उनकी बड़ी बेटी की शादी के जमा किए क़रीब पंद्रह लाख और ज़ेवर उनकी छोटी बेटी (पीडिता) के ज़रिए घर से चोरी करवाए थे. तब भी विवेक उसे अश्लील फ़ोटो और वीडियो का हवाला देकर दबाव डालता था
विधायक के बेटे पर क्या आरोप है
पुलिस के मुताबिक विधायक के बेटे ने फरवरी 2021 में फेसबुक पर नाबालिग से दोस्ती की थी. जिसके बाद वह नाबालिग को दौसा के मण्डावर के एक होटल में लेकर गया. पुलिस की माने तो होटल ले जाकर दीपक समेत 5 युवकों ने उस नाबालिग का गैंगरेप किया. इसके अलावा उन लोगों ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाए.
पुलिस के मुताबिक विधायक के बेटे और उसके साथ के 4 युवकों ने अश्लील वीडियो के सहारे नाबालिग को ब्लैकमेल किया गया. इसके अलावा पीड़िता से 15 लाख रुपये के जेवरात और नकदी भी लिए. वहीं गैंगरेप केस में नाम आने के बाद राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जोहरीलाल मीणा को बेटे के लिए सफाई देने सामने आना पड़ा है. उन्होंने पूरे केस को बेबुनियाद बताया है.
कांग्रेस विधायक जोहरीलाल मीणा ने कहा, 'जो मुकदमा दोसा जिले के मंडावर थाने में दीपक सहित उसके मित्रों पर दर्ज हुआ है वह बिल्कुल निराधार और झूठा है. उनका बेटा ऐसे किसी भी मामले में लिप्त नहीं है. उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से कुछ सामाजिक कार्यकर्ता दुखी है उन्होंने कहा है कि इससे पूर्व उनके खिलाफ भी झूठे कई प्रकरण दर्ज हैं जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिली है और अब उनके बेटे के ऊपर जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें भी क्लीनचिट मिल जाएगी.
बीजेपी साध रही कांग्रेस पर निशाना
इस पूरे मामले पर राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है. राजस्थान की सरकार महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह विफल रही है कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. पौन 7 लाख केस हो चुके हैं. इस साल 6 हजार से ज्यादा रेप के केस दर्ज हो चुके हैं.
राजस्थान के बीजेपी संगठन में मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने इस मामले में यूपी में प्रियंका के दिए चुनावी नारे के सहारे सीधे प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया है. जिसमें प्रियंका ने कहा था 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. अब जितेंद्र गोठवाल ने प्रियंका से अपील कर रहे हैं.. कि वो राजस्थान आकर लड़कियों को लड़ना सिखाएं..
ये भी पढ़ें:
Indore News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 1 साल की सजा, सालों पुराने केस में आया फैसला