UP Election 2022: दिल्ली में बना यूपी जीतने का एक्शन प्लान, इन मुद्दों के इर्दगिर्द रहेगी बीजेपी की रणनीति
इस बैठक में यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक में मौजूद रहे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चुनावी तैयारी और कार्यक्रमों को लेकर यूपी के नेताओं की बैठक दिल्ली केंद्रीय नेताओं के साथ हुई. बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में शुरू हुई इस बैठक में यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक में मौजूद रहे. बैठक शुरू होने के 2 घंटे बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे और करीब 3 घंटे तक बैठक में हिस्सा लिया.
लगभग 6 घंटे चली इस बैठक को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है पहले 4 घंटे में चुनावी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई जबकि बाद के 2 घंटों में प्रचार-प्रसार संबंधी मुद्दों पर चर्चा और रणनीति बनाई गई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले 100 दिनों के 100 कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा हुई.
इसमें विभिन्न जातियों के सम्मेलन, पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन समेत ऐसे लोगों से संपर्क करने की योजना बनाई गई जिन्हें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हों. यूपी के नेताओं के साथ अंतिम 2 घंटों में यूपी चुनाव के आगामी कैम्पेन को लेकर हुई विस्तार से चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक चुनावी कैम्पेन को लेकर एक प्रजेंटेशन भी दिया गया. जिसमे कई अलग अलग एंगल से प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन तैयार किये गए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कैम्पेन में राम मंदिर को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा. इसके अलावा कानून व्यवस्था, सरकारी योजनाएं और योगी आदित्यनाथ की हिंदूवादी छवि को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Shopian Encounter: सेना ने लिया 5 जवानों की शहादत का बदला, पिछले 24 घंटों में ढेर किए 5 आतंकी
हरियाणा में RSS की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, खट्टर सरकार के फैसले पर कांग्रेस हमलावर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)