मुंबई: कोरोना के मामले बढ़ने के चलते अब मुंबई में मास्क पहनने पर बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई बिना मास्क के घूमते पाया जाता है उस पर करवाई की जा सकती है.
मुंबई कमिश्नर ने अपने 94 पुलिस स्टेशन को मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. मुंबई में पुलिस के कुल 12 जोन है और हर जोन को रोजाना 1000 लोगों को फाइन मारने का टारगेट दिया गया है.
मुंबई पुलिस के डीसीपी एस चैतन्या ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में अब तक 58 हजार से ज्यादा लोगों पर मास्क न पहनने को लेकर की गई करवाई. इन दो हफ्तों में मुंबई पुलिस ने एक करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा का फाइन जमा किया.
आपको बता दें कि, इससे पहले सिर्फ बीएमसी ही मास्क ना पहनने वालों पर करवाई करती थी. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मास्क पर ज्यादा जोर दिया और बिना मास्क वालों पर करवाई करने को कहा.
बीएमसी की मदद के लिए मुंबई पुलिस को भी मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ करवाई करने की इजाजत दी गई थी. जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने भी मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ करवाई करना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें.
Delhi MCD Bypolls Results 2021: CM केजरीवाल बोले- अगले साल दिल्ली एमसीडी चुनाव भी जीतेंगे