Coronavirus Update: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में केस के साथ-साथ पॉजिटिवटी रेट भी बढ़ रही है. यही वजह है कि भारत में पिछले 20 दिनों में एक्टिव केस की संख्या 1,04,781 से बढ़कर 19,24,051 हो गई है. वहीं 11 राज्यों में पच्चास हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 राज्यों में पचास हजार से ज्यादा एक्टिव केस है, जबकि 13 राज्य ऐसे है जहां दस हज़ार से पचास हज़ार के बीच एक्टिव केस है. वहीं 12 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस है. जिन 11 राज्यों में पचास हजार से ज्यादा एक्टिव केस है वो है महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, दिल्ली, राजस्थान. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में 2,68,484 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 13.95% है.
- कर्नाटक में 2,67,679 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 13.91% है.
- तमिलनाडु में 1,70,661 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 8.87% है.
- केरल में 1,69,109 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 8.79% है.
- पश्चिम बंगाल में 1,51,702 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 7.88% है.
- उत्तर प्रदेश में 98,238 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 5.11% है.
- गुजरात मे 90,726 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 4.72% है.
- ओडिशा में 78,038 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 4.06% है.
- दिल्ली में 75,282 एक्टिव केस है, ये कुल केस का 3.91% है.
- राजस्थान में 74,561एक्टिव केस है, ये कुल केस का 3.88% है.
बढ़ते केस और संक्रमण दर को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार इन राज्यों के साथ बैठक कर रही है. वहीं स्तिथि को नियंत्रण में लाने के लिए इन राज्यों में सेंट्रल टीम भी भेजी गई है जो केस काम करने में राज्य सरकार को मदद करेंगी.
इसे भी पढ़ेंः