Coronavirus Update: 134 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 के पार, पढ़ें 7 दिनों में कैसे बढ़ते गए केस?
India's Covid-19 Cases Rise: भारत में कोविड-19 केसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर हैं. 10-11 अप्रैल के लिए एक देशव्यापी मॉक ड्रिल की योजना भी है.
Coronavirus Update One Week: भारत में कोरोना संक्रमण में लगातार उछाल देखा जा रहा है. मार्च के आखिरी हफ्ते में कोविड के केस 10 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है. अभी तक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है.
मंत्रालय की वेबसाइट की बात करें तो देश भर में वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत Covid-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं, लेकिन इस सबके बाद भी खतरा अभी टला नहीं है. लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण से सचेत रहने की जरूरत है. रविवार (26 मार्च) को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आगाह किया. इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ताजा हालातों पर बात की.
यहीं नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सोमवार (27 मार्च) शाम कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. 10-11 अप्रैल के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना भी है.
इस सबके बावजूद कोरोना का XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से केस में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक हफ्ते के अपडेट किए गए आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो हालात बहुत कुछ बयां कर रहे हैं कि सावधानी बरतने का वक्त है.
27 मार्च 2023
कोरोना के अभी भारत में 10300 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 1805 नए केस दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (27 मार्च ) को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय केस ने 134 दिनों के बाद 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है.
रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी और हफ्ते का 1.39 फीसदी रहा. छह मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है, चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंतराल में एक-एक और केरल में दो की मौत हो गई.
26 मार्च 2023
भारत में रविवार (26 मार्च) 1,890 नए कोरोना वायरस के केस आए थे. इससे पहले देश में पिछली बार कोरोना केस की इतनी अधिक संख्या 28 अक्टूबर, 2022 को दर्ज की गई थी, तब एक ही दिन में 2,208 दर्ज किए गए थे.
देश में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 9,433 तक जा पहुंची थी. सात नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई थी. महाराष्ट्र और गुजरात में दो-दो मौतों और केरल से 3 मौत होने की सूचना थी.
25 मार्च 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार (25 मार्च) आंकड़ों के पता चलता है कि भारत में कोविड के 1,590 से अधिक नए मामले आए थे. इसके साथ ही भारत का सक्रिय केस लोड बढ़कर 8,601 जा पहुंचा था. मरने वालों की संख्या छह रही और इनके साथ मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई थी. इनमें तीन मौतें महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में हुई थी.
24 मार्च 2023
शुक्रवार (24 मार्च) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में 1,249 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए थे. सक्रिय मामले बढ़कर 7,927 पहुंच गए थे. दो मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई थी.
अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत हुई थी. रिपोर्टों के अनुसार, वर्तमान में जिन आठ राज्यों में सबसे अधिक कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान हैं.
23 मार्च 2023
गुरुवार (23 मार्च) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों में भारत में 1300 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए थे. सक्रिय मामले बढ़कर 7605 हो गए थे. कोरोना वायरस की वजह से 3 मौत हुई थीं. तीन मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई है. इनमें कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत हुई थी.
22 मार्च 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (22 मार्च) को भारत में 1,134 नए कोरोना वायरस के मामले आने की पुष्टि की थी. इसके साथ एक्टिव मामले बढ़कर 7,026 हो गए थे. छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल एक-एक मौत के साथ कुल 5 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,813 पहुंच गई थी.
20 मार्च 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (20 मार्च) को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 918 ताजा कोरोना वायरस के मामले आए थे. सक्रिय मामले बढ़कर 6,350 हो गए थे. देश की COVID-19 मौतों की संख्या भी बढ़कर 5,30,806 हो गई थी. कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हुई थी. दो राजस्थान, एक कर्नाटक और एक मौत केरल में हुई थी.
19 मार्च 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार (19 मार्च) को अपडेट किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में कोविड-19 के 1,071 नए मामले बढ़े थे और सक्रिय मामले यानी एक्टिव केस 5,915 हो गए थे. इसके साथ ही तीन मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई थी. राजस्थान- महाराष्ट्र में एक-एक और केरल में एक मौत की पुष्टि की गई थी.
ये भी पढ़ें: Corona Cases Today: सावधान! अचानक बढ़ने लगा कोरोना, फिर आए 1800 से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 6 की मौत | लेटेस्ट अपडेट