एक्टिविस्ट तपन बोस का विवादित बयान, भारतीय फौज की तुलना पाक आर्मी से की, अब सेना ने दिया करारा जवाब
नागरिकता संशोधन कानून , राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर के विरोध में दिल्ली में शाहीन बाग़ से लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन हो रहे हैं.जंतर मंतर पर चल रहे प्रदर्शन में एक्टिविस्ट तपन बोस ने भारतीय सेना के बारे में विवादित बयान दिया है.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक्टिविस्ट तपन बोस ने सेना को अपमानित करने वाला बयान दिया जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की तरह अपने लोगों को मारती है. जिसके बाद सेना की तरफ से तपन बोस को करारा जवाब दिया गया है. भारत की सेना देश के लिए काम करती है, किसी से भेदभाव नहीं करती.
सेना ने अपने विस्तृत बयान में कहा, भारतीय सेना भारत के विचार को मजबूत करती है और राष्ट्रीय मूल्यों पर जीती है. सेना राष्ट्रीय हितों की रक्षा, संप्रभुता की रक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और हमारे राष्ट्र की एकता के लिए समर्पित है.
Indian Army officials on activist Tapan Bose's comment "Pakistan Army&Indian Army are alike": Indian Army strengthens the idea of India&lives by the national values. Army is dedicated to preserve national interests, safeguard sovereignty, territorial integrity&unity of our Nation pic.twitter.com/vPBycyWwJI
— ANI (@ANI) January 29, 2020
सेना ने कहा कि हम संविधान के आदर्शों को बनाए रखते हैं, छद्म युद्धों का जवाब देते हैं, देश के भीतर के खतरों को हराते हैं. और अपनी सरकार व भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं और हमारे सारे कदम देश को समर्पित होते हैं. सेना जाति, धर्म और पंथ के आधार पर भेदभाव नहीं करती है.
#WATCH Activist Tapan Bose at Jantar Mantar during anti-CAA/NRC protest: Pakistan is not an enemy country, ruling class of India & Pakistan are alike. Our armies are alike too, their army kills their people and our army kills our people, there is no difference between them. pic.twitter.com/DaVHms7dWZ
— ANI (@ANI) January 29, 2020
एक्टिविस्ट तपन बोस ने क्या कहा?
सीएए के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान एक्टिविस्ट तपन बोस ने कहा कि शासक वर्ग चाहे भारत का हो या पाकिस्तान का, एक जैसा है. हमारी सेना भी पाकिस्तानी सेना जैसी है. पड़ोसी देश के साथ अमन कायम करने के लिए जो काम करते हैं वे देशभक्त हैं, देशद्रोही नहीं हैं. इनके (सरकार) खिलाफ हम कुछ कहते हैं तो कहते हैं वे पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तान दुश्मन देश नहीं है.पाकिस्तान में लोग आपसे बहुत प्यार से बात करते हैं और सुलह की बात करते हैं।
भारतीय सेना पर आरोप लगाते हुए तपन बोस ने कहा कि पाकिस्तान सेना और भारतीय सेना एक जैसे हैं. वह अपने लोगों को मारते हैं. ये अपने लोगों को मारते हैं.
चीनी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेना को दिए आदेश, अबतक 169 लोगों की मौत यूपी में पीएफआई के बैंक खातों को खंगालने में जुटी ईडी, सीएए प्रदर्शन के दौरान 90 बार पैसे निकाले गए