क्यों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा टीएमसी सांसद नुसरत जहां को?
नुसरत जहां को रविवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि बीमारी के पीछे कुछ और भी दावा किया गया. जिसका परिजनों ने खंडन किया.
कोलकाता: रुपहले पर्दे से राजनीति के मंच पर आई टीएमसी सांसद नुसरत जहां को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने रविवार को सांस लेने में तकलीफ महसूस की. जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सांसद के प्रवक्ता अभिषेक मजूमदार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इससे पहले उनके खराब सेहत को दवा का ओवरडोज कारण बताया जा रहा था. इस सिलसिले में कुछ रिपोर्ट गर्दिश कर रही थी. जिसका सांसद के परिजनों ने खंडन किया है.
विवादों की मल्लिका रही हैं नुसरत
नुसरत राजनीति में आने से पहले बांग्ला फिल्म की मशहूर अदाकारा रही हैं. अपनी ऐक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी नुसरत जानी जाती हैं. टीएमसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव के दौरान अपने विरोधी भाजपा के सयनतन घोष को तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था और तभी से नुसरत मीडिया की सुर्खियों में रहने लगीं. उन्होंने इसी साल जून में कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी कर सबको हैरान कर दिया.
शादी के बाद 25 जून को नुसरत ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली. शपथ लेने के लिए जाते वक्त नुसरत का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर चर्चा का विषय बना. लेकिन उनकी ये आजादी धार्मिक गुरूओं को रास नहीं आई और उन्होंने उनके खिलाफ फतवे जारी कर दिये. नुसरत बीच बीच में कुछ ऐसा करने की आदी रही हैं जिनसे उनकी चर्चा होने लगे.
एक बार उनके टिकटॉक वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जब उन्होंने मिमी चक्रवर्ती के साथ एब्स दिखाते हुए डांस मूव किया था. उस वीडियो ने रामगोपाल वर्मा पर ऐसा जादू किया वो भी टिकटॉक वीडियो को शेयर करने से अपने आपको नहीं रोक सके. इसके अलावा दुर्गा पूजा के मौके पर नुसरत ने मिनी चक्रवर्ती के साथ डांस कर भजन गाए थे.
मेरा मानना है कि अब जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी कानून बनना चाहिए- साक्षी महाराज
First Look: 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक रिलीज, पगड़ी बांधे आए नजर
Lata Mangeshar Health Update: आठ दिनों से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत में सुधार की खबर