Target Killing : शोपियां में हुए आतंकी हमले को अनुपम खेर ने बताया शर्मनाक, बोले- 'कश्मीर फाइल्स' को काल्पनिक बताने वालों के मुंह पर तमाचा
Jammu- Kashmir : शोपियां (Shopian)के चोटीगाम गांव में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों पर हमला किया है. आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी, जिसमें से एक की मौत हो गई.
Shopian Terrorists Attack : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)के शोपियां में आतंकी हमले (Shopian Terrorists Attack)को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो 'कश्मीर फाइल्स' को काल्पनिक बता रहे थे. पांच लाख लोग जो अपने घरों से निकाल दिए गए थे. उनके बारे में बोल रहे थे कि ये हो नहीं सकता अब मैं उनसे कहूंगा कि आपसे बड़ा पाखंडी मैंने जिन्दगी में नहीं देखा.
उन्होंने आगे कहा कि आखिर सरकार कितने लोगों को सुरक्षा देगी. ये शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है. वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं. पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है.
शोपियां में आतंकियों का हमला
दरअसल, शोपियां के चोटीगाम गांव में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों पर हमला किया है. आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा अस्पताल में भर्ती है.
इस हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के आईजीपी ने कहा, ''महिलाओं, बच्चों, निहत्थे पुलिसवालों और बाहरी मजदूरों समेत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में हमारे शांति लाने के प्रयास को नहीं रोक सकते हैं. उन्होंने बताया कि कश्मीर के सभी 3 इलाकों में, विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारे सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेंगे.''
ये भी पढ़ें :