Money Laundering Case: 200 करोड़ की उगाही मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज कसता जा रहा है शिकंजा, आज भी हुई पूछताछ
Money Laundering Case: आज की पूछताछ के दौरान जैकलीन अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर भी आईं थी जिन्हे उन्होंने ईडी अधिकारियों को सौंप दिया
Actor Jacqueline Appears Before ED: तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर कसता जा रहा है. ईडी ने उस महिला को भी खोज निकाला है जिसके जरिए अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन की मुलाकात इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से हुई थी. आज की पूछताछ के बाद ईडी जैकलीन की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने पर फैसला ले सकता है. साथ ही ईडी जैकलीन को एक फिल्म कार्यक्रम के लिए यूएई जाने की अनुमति देने पर भी फैसला लेगा. जैकलीन ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली ऑफिस मे पूछताछ के लिए पहुंची. मीडिया ने इस उगाही के मामले को लेकर जैकलीन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन जैकलिन बिना कोई जवाब दिए ईडी कार्यालय के अंदर चली गई जहां उनसे घंटो लंबी पूछताछ हुई. आज की पूछताछ के दौरान जैकलीन अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर भी आईं थी जिन्हे उन्होने ईडी अधिकारियो को सौंप दिया. माना जा रहा है कि ये दस्तावेज जैकलीन के बैंक स्टेटमेंट समेत कुछ अन्य चीजों से संबंधित थे जिनके बारे मे ईडी जैकलीन से जानकारी लेना चाहता था.
फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली जैकलीन को शायद अंदाजा नही था कि उनके कुछ कदम उन्हें फिल्मी दुनिया की नहीं वास्तविक दुनिया की जांच एजेंसियो से आमना सामना करा देंगे जहां पूछताछ फिल्मी डायलागों की तर्ज पर नही बल्कि दस्तावेजों और अहम गवाहों के बयान के आधार पर की जाएगी. साथ ही इस वास्तविक पूछताछ में वो अपनी फिल्म किक की तर्ज पर ऐसी कोई कहानी नही सुना सकती जिसमें रोमांस और रोमांच हो.
ईडी सूत्रों के मुताबिक जैकलीन से आज की पूछताछ में 52 लाख के घोडे व लाखों रूपये की पर्सियन बिल्ली समेत उनके बैंक खातों और रिश्तेदारों के पास आई कथित बड़ी रकमों को लेकर ईडी ने कुछ अहम लोगों के बयानों समेत एक महिला से भी जैकलीन का आमना सामना कराया. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन को आज की पूछताछ के दौरान लगा कि असली दुनिया की पूछताछ मे वो जो भी बोलेंगी उसके लिए उन्हे दस्तावेज दिखा कर या कोई सबूत दिखा कर अपनी बात साबित भी करनी पड़ेगी और उन्हें उन लोगों से भी आमना सामना करना पड़ेगा जिसके जरिए उन्होने किसी से मुलाकात की हो.
सूत्रों के मुताबिक ईडी जानना चाहता था कि लाखों रूपये के घोड़-बिल्ली उन्होने कहां से खरीदे, उसकी कोई रसीद या बैंक स्टेटमेंट उनके पास है. उनसे सुकेश की मुलाकात किसने कराई, 200 करोड़ रुपये की उगाही के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उनकी क्या मुलाकातें और बातें हुईं थी, इस दौरान क्या सुकेश ने करोड़ो रुपयों की फिल्म को फाइनेंस करने की भी बातें की थी. उनके कुछ रिश्तेदारों के पास सुकेश ने रकम भेजी थी, यदि हां तो कितनी और कैसे. वो दुबई क्यों जाना चाहती थी क्या उसके पास दुबई से वापसी का भी टिकट था.
सूत्रों ने बताया कि शुरुआती दौर की पूछताछ में जैकलीन ने खुद को इस मामले में पीड़िता बताया था लेकिन जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी और सुकेश जैकलीन के फोटोग्राफ और सुकेश के करोड़ों रूपये के जैकलीन से लेनदेन के आरंभिक सबूत जांच एजेंसियो के हाथ लगे तो जैकलीन जांच एजेंसियो की निगाहों मे संदिग्ध हो गईं और यही कारण है कि ईडी ने उनके देश ना छोडने को लेकर लुक आऊट सर्कुलर भी जारी कर दिया था जिसके चलते जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट से वापस घर लौटना पड़ा.
सूत्रों ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन की मुलाकात सुकेश से एक ऐसी महिला ने कराई थी जो कहने के लिए मुंबई फिल्मी दुनिया में बालीवुड की कई बडी हस्तियों के लिए इवेंट मैनेजमेंट का काम देखती है. सूत्रों का कहना है कि सुकेश इन बड़ी फिल्मी हीरोइनों को अपने जाल मे इसलिए फांसता था जिससे वो दूसरों पर इन हीरोइनों के साथ अंतरंग फोटो दिखा कर अपना प्रभाव जमा सके और अपनी दूसरी डीलो को अंजाम देते हुए नए शिकारों को फांस कर उनसे अपने मतलब की जानकारी भी ले सके.
ध्यान रहे कि प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की उगाही के मामले मे अपना पहला आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश कर दिया है जिस पर 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है. जांच एजेंसियो को शक है कि इस अपराध की कमाई का एक बड़ा हिस्सा जैकलीन और उसके रिश्तेदारों पर खर्च किया गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक जैकलीन से तीसरे चरण की पूछताछ के बाद ईडी यह तय करेगा कि अपराध की रकम का जो हिस्सा जैकलीन के पास आया है उसे किस तरीके से जैकलीन से वापस लिया जाए .
ईडी नियम के मुताबिक अपराध की रकम जिसके पास भी पाई जाती है वहीं जब्त कर ली जाती है. ईडी चाहता है कि पूछताछ के जरिए जैकलीन का रोल पूरी तरह से साफ हो जाए कि वो वास्तव मे सुकेश के जाल मे फंसी थी या फिर उसके राज की हिस्सेदार थी और यही बात जैकलीन का भविष्य तय करेगी.
Bipin Rawat Helicopter Crash Live: कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, तमिलनाडु के मंत्री ने बताया- 8 लोगों के शव बरामद