अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने ज्वाईन की BJP, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं लोकसभा चुनाव
मौसमी चटर्जी साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. वह हिंदी और बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं.
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्हें वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी में शामिल किया है. वह इस साल पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं. इससे पहले मौसमी चटर्जी साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.
2014 में भी थी लोस चुनाव लड़ने की चर्चा
साल 2014 में मौसमी चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी. तब भी चर्चा थी कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
कौन हैं मौसमी चटर्जी?
मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रेल 1948 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. वह हिंदी और बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ बॉलीवुड में काम किया है.
यह भी पढ़ें-
राफेल डील: राहुल ने संसद में मोदी सरकार पर उठाए सवाल, जेटली बोले- राहुल झूठे, JPC जांच से इनकार
राम मंदिर: पीएम के बयान से VHP असहमत, कहा- अनंत काल तक नहीं कर सकते इंतजार, कानून ही एक मात्र रास्ता
Box Office: 100 करोड़ क्लब में पहुंची रणवीर सिंह की 'सिंबा', सिर्फ पांच दिनों में कर डाली इतनी कमाई
वीडियो देखें-