Nora Fatehi Questioned: क्या सुकेश चंद्रशेखर से लिया गिफ्ट? नोरा फतेही से ED की पूछताछ के बाद किया गया सवाल तो मिला ये जवाब
Money Laundering Case: 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 को ईडी ने पूछताछ की है. इसमें उनके कई सवाल किए गए.
Sukesh Chnadrasekhar Case: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से शुक्रवार, 2 दिसम्बर 2022 को पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद वो प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस से बाहर आईं तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आपने चंद्रशेखर से पैसे लिए तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं. दरअसल, वो इस मामले में अपना बयान नए सिरे से दर्ज कराने के लिए ईडी के सामने पेश हुई थीं.
नोरा फतेही से इस मामले में पूर्व में भी जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है. कनाडाई मूल की अभिनेत्री करीब सात-आठ साल पहले हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने के लिए भारत आई थीं. सूत्रों ने बताया कि कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री से चंद्रशेखर से संबंधित कुछ और मामलों में पूछताछ की गई और उनका बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि मामले में सामने आए कुछ नए तथ्यों पर उनसे पूछताछ की गई है.
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से भी हुई थी पूछताछ
ईडी ने इस मामले में दायर अपने पहले के आरोपपत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामजद किया था, जबकि फतेही के बयान को उसी अभियोजन शिकायत में शामिल किया गया था. उन्होंने अपने बयान में एजेंसी को बताया था कि चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल (लीना पॉलोज) ने उन्हें दिसंबर 2020 में चेन्नई के एक पांच सितारा होटल में एक परमार्थ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था और उनसे एक नए आईफोन (i-Phone), एक गुच्ची बैग (Gucci Bag) और बीएमडब्ल्यू कार की पेशकश की गई थी.
#WATCH | Actor Nora Fatehi leaves from Enforcement Directorate office in Delhi after questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar pic.twitter.com/8KCX1ouHhk
— ANI (@ANI) December 2, 2022
उन्होंने ईडी को बताया, “मुझे मौके पर ही सबके सामने बैग और फोन मिल गया था, लेकिन कार तोहफे में देने की प्रक्रिया कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुई.” अभिनेत्री ने बताया कि कार उनके रिश्तेदार को दी गई थी, जिसने “कुछ वित्तीय मुद्दों” के कारण फरवरी, 2021 में वो गाड़ी बेच दी थी.
फतेही से पूछे गए थे ये सवाल
तो वहीं फतेही ने एजेंसी को बताया था, “मुझे उपरोक्त सामान (गुच्ची बैग और मोबाइल फोन) के अलावा और कुछ नहीं मिला, बीएमडब्ल्यू भी मुझे नहीं दी गई, इसके बजाय बॉबी (रिश्तेदार) को दी गई थी.” क्या उन्होंने मुंबई के किसी मॉल से कोई बैग खरीदा था, जिसके लिए भुगतान की व्यवस्था चंद्रशेखर ने की थी, इस सवाल के जवाब पर फतेही ने आरोप से इनकार किया और अपने बयान में कहा “नहीं कतई नहीं.”
ये है मामला
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा देकर कमाया था. यह राशि करीब 200 करोड़ रुपये की थी. चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पॉल को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: पुलिस कस्टडी में पिंकी ईरानी, ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराई थी जैकलीन फर्नांडिस की मुलाकात!