बॉलीवुड एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद परेश रावल कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही, अपने संपर्क आए लोगों को कोरोना की जांच कराने को कहा है.


शुक्रवार की रात को ट्वीट करते हुए परेश रावल ने कहा- “दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें.”





इससे पहले बॉलीवुड स्टार अमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आमिर खान के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. एबीपी न्यूज़ को आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ''आमिर खान कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वो फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए. आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया."


उल्लेखनीय है कि पिछले साल आमिर खान के साथ काम करनेवाले 7 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें उनके कुछ सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और घर में काम करनेवाले नौकर भी शामिल थे.


ये भी पढ़ें: Gujarat: कोविड पॉजिटिव से खौफ में आए होने पर चोर ने पुल से लगाई छलांग, हुई मौत