सुशांत ने क्यों लगाया मौत को गले, ये जानने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए: रोहित रॉय
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक्टर रोहित रॉय ने कहा कि अगर सीबीआई जांच से इस मामले की सच सामने आता है तो ये जांच जरूर होनी चाहिए.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वो सुशांत सिंह के खुदकुशी मामले में सीबीआई जांच कराने के पक्ष में है. सुशांत के चाहने वाले तमाम लोग भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं.
अब जाने-माने टीवी व फिल्म एक्टर रोहित रॉय ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा है कि अगर सीबीआई की जांच से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आता है, तो इस मामले की सीबीआई जांच जरूर कराई जानी चाहिए.
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की इस मामले की जांच करने व इसकी तहत में जाने के काबिल नहीं है. रोहित रॉय का कहना है कि सुशांत की मौत को लेकर तमाम तरह की थ्योरी गढ़ी और मीडिया के जरिए पेश की जा रही हैं, जिनकी असलियत सीबीआई जांच से सामने आ सकती है.
रोहित रॉय ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि सोशल मीडिया हो या फिर बाकी मीडिया, तमाम लोग पहले इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे. इसी वजह से उन्होंने जानलेवा कदम उठाया होगा.
वो आगे कहते हैं, "मगर बिहार पुलिस के इस मामले में एफआईआर दर्ज करते ही सभी ने डिप्रेशन की थ्योरी को दरकिनार कर दिया है. साथ ही सबने रिया चक्रवर्ती पर फोकस करना शुरू कर दिया है. ये सच है कि एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच में मनमुटाव होता है, लेकिन सुशांत की मौत का ट्रिगर रिया थीं या फिर कोई और वजह थी, इसकी जांच होनी चाहिए. अगर सीबीआई इसका सच सामने ला सकती है, तो उनकी मौत की जांच सीबीआई को करनी चाहिए."
रोहित ने कहा कि वो अपनी जिंदगी में रिया से दो बार से ज्यादा बार नहीं मिले हैं. वो उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते थे. रोहित कहते हैं, "सुशांत को मैं जानता था, लेकिन मैं यह दावा नहीं कर सकता हूं कि वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. एक ही इंडस्ट्री में होने के नाते हमारी मुलाकात कई इवेंट्स पर होती थी. जहां तक मैं उसे जानता था, वो एक कलाकार होने के नाते एक बेहद संवेदनशील, इंटेलिजेंट और क्रिएटिव लड़का था और ऐसे लोगों का अधिक खयाल रखा जाना चाहिए."
यह भी पढ़ें.
राम मंदिर भूमि पूजन: असदुद्दीन ओवैसी बोले- पीएम मोदी की तरह मैं भी भावुक हूं क्योंकि...