कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस नेता और अभिनेता तापस पॉल की मौत के लिए केन्द्रीय एजेंसियों जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पॉल की मौत के लिए उनके ऊपर एजेंसियों की तरफ से बनाया गया ‘दबाव’ और केन्द्र सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ जिम्मेदार है.


पूर्व सांसद पॉल (61) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मुम्बई में निधन हो गया था.अभिनेता से नेता बने पॉल रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी थे और एक साल से अधिक समय तक जेल में भी रहे थे. वह रोज वैली समूह के ब्रांड एंबेसेडर थे.


बनर्जी ने पॉल को श्रद्धांजलि देते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता सुल्तान अहमद की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. ममता के अनुसार, वह 2017 के नारदा टेप घोटाला मामले में आरोपी बनाये जाने के बाद से तनाव में थे.


पूर्व केंद्रीय मंत्री अहमद का उसी वर्ष निधन हो गया था. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी सांसद प्रसून बनर्जी की पत्नी भी केंद्र की ‘‘बदला लेने वाली’’ राजनीति की पीड़ित रहीं. प्रसून बनर्जी का नाम भी नारदा टेप घोटाला मामले में आया था और उनसे प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई दोनों ने ही पूछताछ की थी.


रवीन्द्र सदन में पत्रकारों से ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘तापस पॉल पर केन्द्रीय एजेंसियों का गहरा दबाव था और वह केन्द्र की प्रतिशोध की राजनीति के शिकार हुए.’’ पॉल का पार्थिव शरीर रवीन्द्र सदन में रखा गया है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.


ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘तापस पॉल की मृत्यु असमय हुई है. वह एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा मानसिक प्रताड़ता का सामना कर रहे थे और उनकी मृत्यु इसी वजह से हुई.’’ उन्होंने ‘‘दादर कीर्ति’’ और ‘‘साहेब’’ जैसी फिल्मों में काम के लिए पॉल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलाकार और अभिनेता कई संगठनों से ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर जुड़े होते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्या यह ऐसी गलती है जिसके लिए उन्हें एक वर्ष से अधिक समय जेल में बिताना पड़ा? क्या यह सही है? यह शुद्ध रूप से राजनीतिक प्रतिशोध है.’’ उन्होंने कहा कि हत्या के मामलों में भी आरोपपत्र तीन महीने के भीतर दायर कर दिये जाते हैं.


ममता ने कहा कि इसी तरह का मामला फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता और एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ था जिन्हें लंबे समय तक जेल में रखा गया. सीबीआई ने गत वर्ष जनवरी में जानेमाने बांग्ला फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता को रोज वैली चिटफंड मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.


PHOTOS: अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंचे पीएम मोदी, लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ चाय पी