नई दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े चेहरेों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन चुनाव से पहले उनकी आमद बढ़ जाती है. इसी कड़ी में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पीकर ने राजनीति में कदम रखा है. ईशा कोप्पीकर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है.


'खल्लास गर्ल' के नाम से लोकप्रियता हासिल करने वाली ईशा ने साल 1998 में तमिल फिल्म 'काढ़ल कविताई' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं ईशा को इसके लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद ने साल 2000 में 'फिजा' फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. बॉलीवुड में ईशा को कोई बड़ी कामयाबी तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने 'डॉन', 'सलाम-ए-इश्क', 'क्या कूल हैं हम', 'हम तुम' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है.





2 जनवरी को दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने भी बीजेपी की सदस्यता लेकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ और फिल्मी चेहरे भी राजनीति में कदम रख सकते हैं.