असम: पूर्व सीएम तरुण गोगई के निधन पर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने जताया शोक, कहा- एक बार फिर अपने पिता को खोया
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की 84 साल की उम्र में कोरोना के चलते निधन हो गया. सीएम के निधन पर टीवी एकट्रेस माहिका शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि मैंने एक बार फिर पिता को खो दिया.
असम: एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मैं सदमे में हूं ये जान कर कि अब वो हमारे बीच नहीं रहें. उनका खोना मुझे एहसास दिला रहा है कि मैंने एक बार फिर अपने पिता को खो दिया. माहिका शर्मा ने दुख जताते हुए कहा, कि 'मुझे आज भी याद है कैसे उन्होंने मुझसे कहा था कि परेशानियों में हार मान कर बैठ जाना आपकी परेशानी को और बढ़ा देता है.' मुसकुराते हुए अपनी परेशानियों को झेलने की सलहा उन्होंने मुझे दी थी.
आपको बता दें, माहिका शर्मा टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस है. उन्होंने रामायण, एफआईआर जैसे टीवी शो में काम किया है. माहिका ने बताया कि उन्होंने दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बात करना चाहा था लेकिन किसी कारण वर्श उनकी उनसे बात नहीं हो सकी. दिवाली के कुछ दिनों बाद भी उन्होंने बात करने की कोशिश की लेकिन फिर नहीं हो सकी. मुझे अफसोस है इस बात का मैं चाहते हुए उनसे बात नहीं कर सकी.
उन्होंने तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, कि वो चाहेंगी तरुण गोगोई जी की दुआएं उन पर हमेशा बनी रहे. साथ ही भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल भरे वक्त से उभर ने की हिम्मत दें. उन्होंने कहा, कि वो अवश्य उनके परिवार के पास जाती लेकिन कोरोना के चलते ये ठीक नहीं होगा. उन्होंने असम लौटते ही उनके परिवार से मिलने की बात की.
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उम्र और कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनके शरीर बीमारी से लड़ नहीं सका.
यह भी पढ़ें.
राजधानी दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, लगातार दूसरे दिन 121 लोगों की मौत
सीरम इंस्टीट्यूट का दावा- इमरजेंसी में साल के आखिर तक मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, कीमत होगी 250 रुपए