नई दिल्ली: अभिनेत्री और और बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर से हैक हो गया है. इससे पहले अप्रैल 2020 में भी उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था, जिसके लिए बाद में उन्होंने अपने फैंस से मदद मांगी थी. 


इस बार हैकर ने उनका प्रोफाइल नाम बदल कर Briann कर दिया है. इसके साथ ही कवर फोटो भी बदल दी गई है. इतना ही उन्होंने अभी तक जितने भी ट्वीट किए वो सभी डिलीट कर दिए गए हैं.


अप्रैल 2020 में जब उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था तब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से मदद भी मांगी थी क्योंकि वे पिछले 48 घंटों से अपना पासवर्ड नहीं बदल पा रही थीं.


खुशबू सुंदर रजनीकांत की आने वाली फिल्म अन्नात्थे के साथ फिल्मों में वापसी कर रही है, जिसका निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस फिल्म में सुपरस्टार की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.


कौन हैं खुशबू सुंदर?
खुशबू सुंदर ने भी साल 2010 में राजनीति में कदम रखा. उन्होंने सक्रिय रूप से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2010 में डीएमके पार्टी में शामिल होकर की. तब DMK सत्ता में थी. चार साल बाद ही खुशबू सुंदर ने डीएमके छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. साल 2014 में वह सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई थी.


कांग्रेस में रहते उन्हें न तो 2019 लोकसभा चुनाव का टिकट मिला और न ही राज्यसभा के लिए चुना गया. ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें 2019 में लोकसभा का टिकट दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि राज्य में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की थी.  2020 में साउथ की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का कमल थाम लिया. 


ये भी पढ़ें:


Pegasus Spy Case: सरकार पर हमलावर विपक्ष, कहा- गले नहीं उतर रही केंद्र की सफाई, निष्पक्ष जांच हो


जासूसी कांड: ओवैसी बोले- सरकार बताए सॉफ्टवेयर खरीदा या नहीं, इस मामले पर पीएम मोदी ने क्या कार्रवाई की