Heroin Seized At Mundra Port: अरबपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने गुजरात के मुन्द्रा पोर्ट के डीपी वर्ल्ड टर्मिनल से दो कंटेनर में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप जब्त किए जाने को लेकर सफाई दी है. केन्द्रीय खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) और कस्टम के ज्वाइंट ऑपरेशन में 16 सितंबर 2021 को नशे की ये खेप पकड़ी गई थी. 


अडाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा- "अवैध ड्रग्स और अभियुक्तों को पकड़ने को लेकर डीआरआई और कस्टम की टीमों को धन्यवाद और बधाई देना चाहते हैं." रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2 बिलियन डॉलर की कीमत की करीब 3 हजार किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.


बयान में कहा गया है कि कानून भारत सरकार के सक्षम अधिकारियों जैसे सीमा शुल्क और डीआरआई को गैर-कानूनी कार्गो को खोलने, जांचने और जब्त करने का अधिकार देता है. प्रवक्ता ने कहा- "देशभर में कंटेनर की पोर्ट के ऑपरेटर जांच नहीं कर सकते हैं. पोर्ट को चलाने में उनकी भूमिका सीमित है."


कंपनी ने बयान में आगे कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि यह बयान अडाणी समूह के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार को रोक देगा. APSEZ एक पोर्ट ऑपरेटर है जो शिपिंग लाइनों को सेवाएं प्रदान करता है.


ये भी पढ़ें:
Adani On Covid Handling: गौतम अडाणी ने भारत के कोरोना से निपटने के तरीके का किया बचाव, कहा- 'आलोचना राष्ट्रीय गरिमा की कीमत पर नहीं'


Investment In Renewable Energy: मुकेश अंबानी के बाद अब गौतम अडाणी ने भी नवीकरणीय ऊर्जा में 20 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की