Himachal Pradesh News: अडाणी समूह ने हिमाचल प्रदेश के बरमाना और दारलाघाट में अपने दो सीमेंट प्लांट को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने प्लांट्स के संचालन को बंद करने के लिए उच्च परिवहन लागत का हवाला दिया है. प्लांट हेड ने एक नोटिस जारी कर सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने से मना कर दिया है. प्लांट कब तक बंद रहेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी कर्मचारियों को नहीं दी गई है.
कुछ महीने पहले ही अडाणी ग्रुप ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण पूरा किया है. उसके बाद अडाणी ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट सप्लायर बन गया था. अब खबर ये है कि अडाणी ग्रुप ने घाटे का हवाला देते हुए हिमाचल प्रदेश में दो सीमेंट प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अडाणी ग्रुप ने बरमाणा एसीसी और दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट के प्लांट पर ताला लगा दिया है.
नोटिस कर दी गई सूचना
प्लांट की तरफ से जारी नोटिस में कहा है कि ट्रांसपोर्ट और कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से और मौजूदा हालत में सीमेंट ढुलाई कम हो जाने की वजह से कंपनी के मार्केट शेयर पर बुरा असर पड़ा है. इन सबकी वजह से कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन वजहों से प्लांट की सभी गतिविधियों को तुरंत बंद करने के लिए कंपनी मजबूर है. ऐसे में सभी कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि वह काम पर ना आएं.
प्लांट कब तक बंद रहेंगे
प्लांट कब तक बंद रहेंगे, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि कंपनी ने कर्मचारियों को अगले निर्देश तक तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर नहीं आने को कहा है. बताया जा रहा है कि इन सीमेंट प्लांटों के बंद होने से लगभग 10 हजार लोगों की रोजी रोटी खतरे में आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बरमाणा प्लांट में करीब 980 लोग काम करते हैं, वहीं लगभग 3800 ट्रक ऑपरेटरों की रोजी रोटी भी इस प्लांट पर निर्भर है. वहीं दूसरी ओर दाड़लाघाट में करीब 800 लोग काम करते हैं. वहीं लगभग 3500 ट्रक ऑपरेटर कंपनी से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में स्कूल की टीचर ने 5वीं क्लास की बच्ची को छत से फेंका, हालत गंभीर