Adani Group Row: अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए SEBI ने SC से मांगा समय, महुआ मोइत्रा बोलीं- क्या मजाक है?
Adani Group Hindenburg Row: अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही सेबी ने जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने का समय मांगा तो महुआ मोइत्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
Mahua Moitra On SEBI: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने और समय मांगा है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में शनिवार (29 अप्रैल) को अपना अनुरोध दायर किया. इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने सेबी पर निशाना साधा है.
सेबी के अनुरोध को मजाक बताते हुए आरोप लगाया है कि अपने फेवरेट बिजनेसमैन को बचाने के लिए समय की मांग कर रहे हैं ताकि मामले को कवर करने में ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके. ट्विटर पर उन्होंने कहा, “ये एक मजाक है. सेबी इंडिया अक्टूबर 2021 से इस मामले की जांच कर रही है. जुलाई में उन्होंने मेरी चिट्ठी का जवाब भी दिया था. जबकि प्रथम दृष्टया वो उल्लंघन देखते हैं (कोई आश्चर्य नहीं)- वे अपने पसंदीदा बिजनेसमैन को बचाने के लिए 6 महीने का समय चाहते हैं ताकि मामले को कवर करने के लिए अधिकतम समय मिल सके.”
क्या है मामला?
दरअसल, हिंडनबर्ग रिसर्च ने उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले व्यापारिक समूह के खिलाफ धोखाधड़ी, शेयर-कीमत में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए गए. अडानी समूह ने आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया. अडानी ग्रुप का कहना है कि सभी कानूनों का अनुपालन किया गया है. 2 मार्च को, सुप्रीम कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच पूरी करने और दो महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.
सेबी ने कोर्ट में क्या कहा?
इसको लेकर शनिवार (29 अप्रैल) को सेबी ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि उसे "उचित जांच करने और सत्यापित निष्कर्षों पर पहुंचने के लिए" और समय चाहिए. सेबी ने कहा कि ऐसे मामलों में आगे की जांच आवश्यक है जहां प्रारंभिक निष्कर्ष प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन की ओर इशारा करते हैं.
ये भी पढ़ें: Adani Hindenburg Report: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा