Adani Row: अडानी ग्रुप को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा...राहुल का वार, कल से सदन चलने के आसार | 10 बड़ी बातें
Adani-Hindenburg Research Row: अडानी ग्रुप के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जांच और चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया. जिस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.
![Adani Row: अडानी ग्रुप को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा...राहुल का वार, कल से सदन चलने के आसार | 10 बड़ी बातें Adani-Hindenburg Research Row, uproar in parliament, congress protests in delhi, UP over adani issue, 10 highlights Adani Row: अडानी ग्रुप को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा...राहुल का वार, कल से सदन चलने के आसार | 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/11e0d7aaed80f0d5cf4ac8a1c3bf73e31675685737880432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Group Row: अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी शार्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ओर से लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों पर सोमवार (6 फरवरी) को फिर हंगामा हुआ. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर संसद (Parliament) तक सरकार पर हमलावर है. हंगामे के कारण एक बार फिर सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें.
1. अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कराए जाने की मांग पर अड़ा रहा. जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार (7 फरवरी) तक के लिए स्थगित कर दी गई.
2. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले और जो भी मुद्दे उठाना चाहता है उसको उठाएं. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है.
3. कल से संसद का सत्र चलने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने सरकार को मंगलवार से सत्र चलने देने के संकेत दिये हैं. कल से संसद चलने की उम्मीद है और अगर कल चर्चा शुरू होती है तो प्रधानमंत्री का जवाब बुधवार को शाम 5:00 बजे हो सकता है.
4. सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि 'हम दो, हमारे दो'. सरकार डरी हुई है कि संसद में अडानी पर चर्चा न हो जाए. सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए. आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो. मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं.
5. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो. लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्जा किया गया है उसकी जांच हो और अडानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले.
6. सोमवार को दोपहर के सत्र के लिए जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कहा. अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने हालांकि उनके अनुरोध को तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा, "हमें अपने सूचीबद्ध विषयों के साथ आगे बढ़ना चाहिए."
7. विपक्षी दलों के हंगामे पर सभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले दिन में, धनखड़ ने विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं की ओर से दिन के सूचीबद्ध कार्य को निलंबित करने और उनकी ओर से उठाए गए मुद्दे को उठाने के लिए दिए गए 10 नोटिसों को स्वीकार नहीं किया.
8. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद भवन के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा भी होनी चाहिए और पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए. भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया और अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में भी प्रदर्शन किया गया.
9. अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.50 प्रतिशत नीचे आ गया. बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1,597.95 रुपये पर कमजोर खुलने के बाद और गिरकर 1,433.60 रुपये पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9.50 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता हैय बाद में यह 6.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1480.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
10. अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था. उसके बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि वह सभी कानूनों और खुलासा अनिवार्यताओं को पूरा करता रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)