Congress Protest On Adani Row: अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार कर ली है. कांग्रेस के आगामी कार्यक्रम के अनुसार अडानी (Adani) मामले को लेकर 6 मार्च को पार्टी देशभर में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन (Protest) करने वाली है. साथ ही बजट सत्र (Budget Session) के दौरान भी मुद्दा उठाया जाएगा.
कांग्रेस ने बताया कि 13 मार्च से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से के दिन सभी राज्यों में राजभवन तक मार्च किया जाएगा. आने वाले दिनों में जिला स्तर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कई रैली भी करने वाले हैं. कांग्रेस ने शनिवार को अडानी-हिंडनबर्ग मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा था कि वह सरकार की ओर से समर्थित निजी एकाधिकार के खिलाफ है.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार (26 फरवरी) को भी इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी समूह से जुड़े मामले की सच्चाई सामने आने तक उनकी पार्टी सवाल पूछती रहेगी. उन्होंने पार्टी के अधिवेशन में संबोधन के दौरान आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी एक ही हैं और पूरा धन एक ही व्यक्ति के पास जा रहा है.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने तीन दिवसीय महाधिवेशन के दूसरे दिन पारित आर्थिक प्रस्ताव में कहा था कि वह इस तरह के एकाधिकार के खिलाफ है क्योंकि ये जनहित के खिलाफ हैं. इसमें कहा गया कि विशेष रूप से पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपी लोगों के खिलाफ है जो देश के संसाधनों पर एकाधिकार करने वाली कर पनाहगाहों के साथ अनुचित संबंध रखते हैं.
अडानी मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस (Congress) ने आर्थिक प्रस्ताव में कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में हुए अडानी (Adani) महा मेगा घोटाले के बाद हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने नहीं दे सकते. सरकार के कहने पर संसद के रिकॉर्ड से राहुल गांधी के प्रश्नों और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के बड़े अंश को एकतरफा तरीके से हटा दिया गया, लेकिन भारत की जनता देख रही है कि संसद में क्या हो रहा है.
ये भी पढ़ें-