भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा तादाद में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ब्रिटेन में निवेश करने जा रही है. SII के निवेश वाला ये प्रोजेक्ट 240 मिलियन पाउंड यानि की करीब 2500 करोड़ रुपए का हो सकता है. ये जानकारी स्वयं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने दी है.
नेसल वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल
इस प्रोजेक्ट में कम लागत पर एस्ट्राजेनेका कोरोना शॉट् विकसित किए जाने की योजना है. प्रोजेक्ट के तहत संबंधित रिसर्च, क्लिनिकल ट्रायल, डेवलपमेंट और अगर संभव हुआ तो वैक्सीन का निर्माण भी शामिल है. इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ने यूके में वन डोज नेसल वैक्सीन (one-dose nasal vaccine) के पहले चरण का ट्रायल भी आरंभ कर दिया है. यदि ये प्रयोग सफल साबित होता है तो इस वैक्सीन को किसी नेसल स्प्रे या ड्राप की तरह एक बार देकर कोरोना से छुटकारा पाया जा सकेगा.
11 बिलियन डॉलर का फार्मा साम्राज्य है अदार पूनावाला का
अदारा पूनावाला की कंपनी SII फिलहाल भारत में 60 से 70 मिलियन कोरोना शॉट हर महीने बना रही है. कंपनी ने जुलाई तक 100 मिलियन वैक्सीन के निर्माण का लक्ष्य रखा है. 40 साल के अदार पूनावाला का फार्मा कंपनी का साम्राज्य करीब 11 बिलियन डॉलर का है. वे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ हैं. सीरम इंस्टीट्यूट भारत में कोविशील्ड के नाम से वैक्सीन का सबसे बड़ा उत्पादक है. अदार पूनावाला हाल ही में लंदन गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते भारत को प्रतिबंधित देशों की सूची में डाले जाने के ठीक पहले अपने परिवार के साथ लंदन चले जाने के लिए अदार पूनावाला की काफी आलोचना भी हुई है. हालांकि पूनावाला का कहना है कि जल्द ही भारत आएंगे.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संकट पर Sonu Sood ने निकाली भड़ास बोले- किस देश में रह रहे हैं हम लोग?
Bihar Complete Lockdown: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान