नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए खास कदम उठाया है. रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में थर्ड एसी में एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है.




  • अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस में 13 से 28 मई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा.

  • आनंद विहार-वाराणसी गरीबरथ एक्सप्रेस में भी 12 से 30 मई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच को लगाया जाएगा.

  • आनंद विहार-गया गरीबरथ एक्सप्रेस में 13 से 24 मई को एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा.

  • आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 12 से 30 मई को एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा.

  • इसके अलावा, नई दिल्ली-नाहरलगुन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 14 से 25 मई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा.


इंडियन रेलवे भारतीयों की जिंदगी में एक खास स्थान रखता है. यात्रियों को अच्छी और सुरक्षित यात्रा कराना भारतीय रेलवे की जिम्मेदारी है. रेल विभाग की तरफ से अपने यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन इन सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी न होने की वजह से यात्रियों को सफर के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको रेल सफर से जुड़े कुछ अधिकारों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में ज्यादातर यात्रियों को पता नहीं होता....यहां पढ़ें पूरी स्टोरी