Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमवीए (MVA )ने भ्रष्टाचार की तीन दुकानें खोली हैं- उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए JAM का अर्थ का मतलब, जन धन के लिए 'J', आधार के लिए 'A' और मोबाइल के लिए 'M' है. वहीं MVA सरकार के लिए JAM का अर्थ Jointly Acquiring Money (संयुक्त रूप से धन संग्रह) है.


महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पालघर में साधुओं के साथ कैसा व्यवहार किया गया, आप सबने देखा. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू हृदय सम्राट के बेटे ने एनसीपी और कांग्रेस के दबाव में मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी. राज्य में ऐसी सरकार आई जिसके मुखिया ने अपनी विचारधारा से ही समझौता कर लिया. पालघर में साधुओं के साथ जो बर्ताव हुआ, क्या दबाव था जो उद्धव सीबीआई जांच से पीछे हट गए?


शिवसेना ने पीठ में छुरा घोंपा


इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने जो कहा है, वो किया है. जो कह देंगे वो कर के देंगे. विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और विकास पुरुष की पहचान नरेन्द्र मोदी के रूप में है. सत्ता के लालच में शिवसेना ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया और उन लोगों के साथ खड़े हो गए जिनके खिलाफ बाला साहेब हमेशा लड़ते रहे. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा और शिवसेना ने एक साथ मिलकर 48 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें भाजपा ने 23 सीटों पर कब्जा किया था तो वहीं शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत कायम की थी.


जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हमने DBT चलाई जिसका अर्थ है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, एक DBT इन्होंने भी चलाई थी जिसका अर्थ था-डीलरशिप (Dealership), ब्रोकरेज (Brokerage) और ट्रांसफर (Transfer). राजनीति में कौन शुभचिंतक है और कौन केवल घड़ियालू आंसू बहा कर आपके हकों का दोहन कर रहा है, जनता को इसे समझना चाहिए.


ये भी पढ़ें:  Delhi Girl Dragged Case: गाड़ी में लाश लटके होने के बावजूद यू टर्न लेकर दौड़ाई कार- खौफनाक हादसे का नया वीडियो