Jodhpur Curfew: ईद के दिन जोधपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने राजस्थान में भूचाल ला दिया है. जोधपुर शहर पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है और कर्फ्यू की मार झेल रहा है. स्थिति ये है कि छतों और गलियों पर पुलिस तैनात है. हिंसा के बाद से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इस मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ने एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि अभी शांति है दोपहर के बाद अभी कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है अभी मैं कह सकता हूं कि स्थिति कंट्रोल में है और शांति है.


सूरसागर में हुई घटना और जोधपुर हिंसा का कनेक्शन की जांच

एक घटना जिसका आप जिक्र कर रहे हैं वह भी क्लियर नहीं है कि जो दिन में घटनाएं हो रही थी इन से रिलेटेड है या कोई अलग घटना है आपसी रंजिश में शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसे रंजिश में एक घटना हुई है लेकिन अभी जांच कर रहे हैं. उसमें अगर इससे रिलेटेड है तो साथ में जांच करेंगे और अगर व्यक्तिगत कोई बात है तो रूटीन केस के तहत इन्वेस्टिगेशन करेंगे.


प्लानिंग के तहत हुई हिंसा कहना जल्दबाजी

देखिए प्लानिंग की जहां तक बात है तो इन्वेस्टिगेशन में हम इसको ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं आपको भी शेयर करेंगे अगर कोई प्लानिंग नजर आती है तो अभी बोलना जल्दबाजी होगा वक्त लगेगा इसमें इसमें खुलासा करेंगे कि क्या हुआ था.


त्योहार की वजह से कर्फ्यू लगाने में लगा वक्त

देखे निश्चित तौर पर कर्फ्यू जब लगाया और उसको पूरी तरह इंप्लीमेंट किया उसमें वक्त था वक्त लगता है यह कोई बिजली का स्विच नहीं है कि दबाते ही कर्फ्यू लग गया और लोग गायब हो गए लोग बाहर निकले हुए थे त्यौहार का दिन है उनको वापस आने जाने में वक्त लगता है वही वक्त लगा लेकिन अब मैं आपको कह सकता हूं कि कर्फ्यू अच्छे से लग गया है और जो आवश्यक सेवाएं हैं उनको छोड़कर के बाकी सेवाएं बंद है कर्फ़्यू की पूरी तरह से पालना की जा रही है.

अभी तक 11 एफआईआर हो चुकी हैं दर्ज
मेरी जानकारी के हिसाब से अभी तक 11 एफआईआर दर्ज हुई हैं तीन-चार होनी बाकी हैं. गिरफ्तारी की जहां तक बात है जैसे-जैसे एविडेंस सामने आ रहे हैं हिरासत में बहुत बड़ी संख्या में लोग हैं. अभी 50 से ज्यादा लोगों की अरेस्ट मेमो बनाई जा चुकी है बाकी अभी बनेगी. जैसे ही संख्या आगे बढ़ेगी आपको बता देंगे. जब तक शांति बहाल नहीं होगी तब तक कर्फ़्यू रहेगा.


ये भी पढ़ें: Jodhpur Clash: चारों तरफ सन्नाटा, कर्फ्यू और बैरिकेडिंग... हिंसा के 34 घंटे बाद जोधपुर में कैसे हैं हालात


ये भी पढ़ें: Violence In Jodhpur: जोधपुर हिंसा को लेकर BJP के निशाने पर गहलोत सरकार, गजेन्द्र शेखावत बोले- FIR नहीं तो जालौरी गेट पर करेंगे धरना